मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। इसमें बड़वानी जिले से कांग्रेस के तीन युवाओं को मौका मिला है। मंगलवार देर रात को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश संगठन को लेकर अपनी दूसरी सूची जारी की है। जिसमें ब
.
जिले के युवाओं को प्रदेश कांग्रेस संगठन में जगह मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए प्रदेश संगठन के प्रति आभार प्रकट किया।
सतीश जयसवाल (गिरीश) ने संयुक्त सचिव बनाए जाने पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस नई जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभाते हुए कांग्रेस पार्टी को प्रदेश में और भी मजबूत बनाएंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए ईवीएम के स्थान पर बैलेट पेपर से चुनाव कराने की बात की।
साथ ही कहा कि न केवल प्रदेश में बल्कि पूरे देश में ईवीएम के स्थान पर बेलेट पेपर से चुनाव करवाने की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का भी दावा किया।
प्रदेश कांग्रेस संगठन में बड़वानी जिले से तीन युवाओं को सयुक्त सचिव बनाने पर कांग्रेस विधायक राजन मंडलोई, विष्णु बनडे, अशोक गोले, सचिन यादव, अरुण यादव, विशाल यादव, मयंक सोलंकी, पीयू गोथरे, रोहित यादव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का आभार व्यक्त किया।
#बड़वन #क #तन #यव #परदश #कगरस #कमट #म #शमल #बनय #गय #सयकत #सचव #जल #कगरस #करयकरतओ #न #द #शभकमनए #Barwani #News
#बड़वन #क #तन #यव #परदश #कगरस #कमट #म #शमल #बनय #गय #सयकत #सचव #जल #कगरस #करयकरतओ #न #द #शभकमनए #Barwani #News
Source link