बड़वानी कृषि उपज मंडी में कपास की आवक अब अंतिम दौर में है। इस रविवार राजघाट रोड स्थित मंडी में कपास से भरे वाहन और पोटले नाममात्र के दिखाई दिए। सुबह 10 बजे से शुरू हुई कपास की नीलामी का सिलसिला दोपहर तक चला। इस दौरान कपास नीलामी के इंतजार में किसान बै
.
मंडी के अनुसार इस रविवार कपास की कुल आवक मात्र 185 क्विंटल रही। अधिकतम भाव 6225 रुपए और न्यूनतम भाव 6025 रुपए और मॉडल भाव 6100 रुपए क्विंटल रहे।
कपास बेचने आए किसानों ने बताया कि क्वालिटी अनुसार व्यापारी 6025 से 6225 रुपए क्विंटल भाव दे रहे हैं। कपास उत्पादन की लागत व अन्य खर्च मिलाकर लागत ज्यादा लगी है। जिस हिसाब से लागत लगी, उस अनुसार भाव नहीं मिल पा रहा। किसानों ने कहा कि अंतिम दौर में हमें 8500 रुपए तक के भाव की उम्मीद थी, मगर भाव लगातार कम हो रहे हैं।
#बड़वन #मड #म #कवटल #कपस #आई #कसन #बल #अतम #दर #म #जयद #भव #क #उममद #थ #लकन #कम #मल #रह #दम #Barwani #News
#बड़वन #मड #म #कवटल #कपस #आई #कसन #बल #अतम #दर #म #जयद #भव #क #उममद #थ #लकन #कम #मल #रह #दम #Barwani #News
Source link