बड़वानी जिले की निवाली पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ राजस्थान के दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन लाख रुपए से अधिक कीमत के हथियार जब्त किए हैं। रविवार दोपहर 12.30 बजे एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में
.
एसपी डावर ने बताया कि
आरोपी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियारों की तस्करी कर रहे थे। जिसे बड़वानी पुलिस ने नाकाम किया। ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना निवाली पुलिस ने अवैध फायर आर्म्स ले जाते हुए राजस्थान के 2 बदमाशों को पकड़ा। उनके कब्जे से 23 फायर आर्म्स किए जब्त किए गए। जिसमें 9 नग पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिंदा कारतूस, 4 खाली मैग्जीन, दो आईफोन कुल कीमती 3,14,070 रुपए जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
आरोपियों से 9 नग पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिंदा कारतूस जब्त किया गया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
एसपी ने बताया कि
मुखबिर से निवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति निवाली बैरियर के पास इधर-उधर घूम रहे हैं। संदेहियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने बैरियर के आसपास पहुंचकर मुखबिर के बताए गए हुलिए अनुसार दो संदिग्ध बदमाशों को घेराबंदी कर पकड़ा। पकड़े गए आरोपियों से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शिवम उर्फ शिवा (24) पिता गोपीसिंह रावत निवासी नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान और इकबाल (24) पिता शंकर खान निवासी नसीराबाद जिला अजमेर राजस्थान बताया।
आरोपियों की तलाशी लेने पर आरोपी शिवम के पासे देशी पिस्टल, बैग में 05 पिस्टल, 8 देशी कट्टे, 6 गोली, 2 खाली मैग्जीन, एक मोबाइल आईफोन और नकदी 1700 रुपए मिले। जबकि आरोपी इकबाल खान से 4 पिस्टल, 6 देशी कट्टे, 5 गोली और 2 खाली मैग्जीन मिली।
आरोपियों ने बताया कि ये सभी अवैध हथियार थाना वरला क्षेत्र के उमर्ठी के वीरपाजी नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराए थे।
प्रकरण में कुल 9 नग पिस्टल, 14 देशी कट्टे, 11 जिंदा कारतूस, 4 खाली मैग्जीन, दो आईफोन, कुल कीमती 3,14,070 रुपए, जिन्हें विधिवत जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना निवाली पर अपराध क्रमांक 358/2024 धारा 25(1), 27 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर विवेचना में लिया है।
#बडवन #म #अतररजयय #तसकर #स #हथयर #जबत #द #आरप #गरफतर #रजसथन #क #रहन #वल #ह #दन #शखस #Barwani #News
#बडवन #म #अतररजयय #तसकर #स #हथयर #जबत #द #आरप #गरफतर #रजसथन #क #रहन #वल #ह #दन #शखस #Barwani #News
Source link