0

बड़वानी में कुक्षी तहसील शामिल कराने की मांग: रहवासियों को 120 किमी दूर धार जाना पड़ता है; मनावर से जुड़ने पुल बनवाने की अपील – Barwani News

बड़वानी जिले में नर्मदा पट्टी के कई ऐसे गांव हैं जो बड़वानी जिले के पास हैं लेकिन उनका ज़िला मुख्यालय धार है। इसके कारण यहां के लोगों को 110 से 120 किमी से अधिक का सफर कर काम कराने जाना पड़ता है। जबकि खरीदी और व्यापार व्यवसाय के लिए सभी लोग बड़वानी आ

.

बड़वानी से मात्र 38 व धार से 120 किमी है कुक्षी

भाजपा जिला महामंत्री विक्रम चौहान ने बताया कि बड़वानी जिले से कुक्षी मात्र 38 किमी है, जबकि उसका जिला मुख्यालय धार 120 किमी दूर है। ऐसे में इस तहसील के लोगों को प्रशासनिक काम के लिए 120 किमी का सफर करना पड़ता है। इससे लोगों को समय के साथ अधिक राशि भी खर्च करना पड़ती है। इसके अलावा बड़वानी जिले से 50 किमी के क्षेत्र में मनावर, डही, गंधवानी, निसरपुर, कड़माल सहित अन्य गांव भी आते हैं। वैसे कुक्षी और मनावर के रहवासी अधिकतर बड़वानी ही आते है। चाहे शिक्षा हो, स्वास्थ्य संबंधित कुछ भी कार्य हो सभी बड़वानी आना पसंद करते है। क्योंकि बड़वानी सभी को पास पड़ता है।

चिखलदा निवासी अरुण यादव ने बताया कि धार जिले में ऐसे कई स्थान है जो बड़वानी से पास में है लेकिन गलत सीमांकन के कारण वह दूसरे जिले में चले गए हैं। अगर इन गांवों को बड़वानी जिले से जोड़ दिया जाए, तो लोगों को सुविधा होगी, साथ ही आवागमन सुगम हो जाएगा। राजघाट पर नया पुल बनने से कुक्षी की दूरी 15 किमी कम हो जाएगी

नर्मदा के बैंक वाटर के कारण राजघाट स्थित पुराना पुल साल में करीब छह माह डूबा हुआ रहता है। इससे धार जिले में जाने के लिए लोगों को बड़वानी बायपास से होकर कसरावद पुल होकर जाना पड़ता है। जिससे कई गांवों की दूरी बढ़ जाती है। राजघाट पर पुल का निर्माण कर दिया जाए तो यहां से कुक्षी की दूरी 15 किमी कम हो जाएगी।

साथ ही निसरपुर व कड़माल गांव भी सीधे बड़वानी से जुड़ जाएंगे। धार जिले के ग्रामीणों ने बताया निसरपुर व कड़माल धार जिले में आता है। जबकि राजघाट का पुल पार करने पर मात्र पांच से 10 किमी का सफर तय कर बड़वानी पहुंच जाते थे। अब पुराना पुल डूबने से लोगों को परेशानी आ रही है। साथ ही व्यापार व्यवसाय के लिए 38 किमी दूर जाना पड़ रहा है। राजघाट पर नया पुल निर्माण से लोगों को सुविधा होगी।

मनावर से जुड़ने के लिए नर्मदा पर पुल की मांग

नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता राहुल याद ने कहा- वर्तमान में बड़वानी से मनावर जाने के लिए लोगों को करीब 50 किमी का सफर तय करना पड़ता है। जबकि छोटा बड़दा गांव में लोग नाव से नर्मदा पार कर सीधे मनावर पहुंच जाते हैं। इसके लिए मात्र 10 मिनट का समय लगता है। अगर छोटा बड़दा गांव में नर्मदा पर पुल का निर्माण कर दिया जाए तो आसपास के कई गांव सीधे बड़वानी जिले से जुड़ जाएंगे। लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। वर्तमान में लोग नाव से जोखिम उठाकर खतरों का सफर करने के लिए मजबूर हैं।

मैप के जरिए देखा जा सकता है बड़वानी और मनावर के बीच की दूरी।

बड़वानी और कुक्षी चौराहे से 5 किलोमीटर की दूरी धार जिला है।

बड़वानी और कुक्षी चौराहे से 5 किलोमीटर की दूरी धार जिला है।

#बडवन #म #ककष #तहसल #शमल #करन #क #मग #रहवसय #क #कम #दर #धर #जन #पडत #ह #मनवर #स #जड़न #पल #बनवन #क #अपल #Barwani #News
#बडवन #म #ककष #तहसल #शमल #करन #क #मग #रहवसय #क #कम #दर #धर #जन #पडत #ह #मनवर #स #जड़न #पल #बनवन #क #अपल #Barwani #News

Source link