0

बड़वानी में ज्वाला माता मंदिर में अंगारों पर चले श्रद्धालु: अंजड़ में गुजराती कोली समाजजन हुए शामिल; बारी-बारी से चले महिला और पुरुष – Barwani News

जलते अंगारों पर से निकलते श्रद्धालु।

बड़वानी जिले के अंजड़ नगर में धुलंडी के अवसर पर शिवालय महोल्ला स्थित गुजराती कोली समाज के ज्वाला माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था का प्रदर्शन किया।

.

शुक्रवार शाम 5:30 बजे से शुरू हुए इस कार्यक्रम में सैकड़ों भक्त शामिल हुए। मंदिर परिसर में 8 से 10 फीट लंबी धधकती चूल बनाई गई। श्रद्धालु ढोल-धमाकों की थाप और माता के जयकारों के बीच बारी-बारी से धधकते अंगारों पर नंगे पैर चलते रहे।

क्षेत्र का यह एकमात्र मंदिर है जहां हर साल धुलंडी पर यह विशेष परंपरा निभाई जाती है। कार्यक्रम के दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष और समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। अंजड पुलिस थाने का बल भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात रहा। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया।

एक एककर अंगारों पर चलते महिला और पुरुष

#बड़वन #म #जवल #मत #मदर #म #अगर #पर #चल #शरदधल #अजड #म #गजरत #कल #समजजन #हए #शमल #बरबर #स #चल #महल #और #परष #Barwani #News
#बड़वन #म #जवल #मत #मदर #म #अगर #पर #चल #शरदधल #अजड #म #गजरत #कल #समजजन #हए #शमल #बरबर #स #चल #महल #और #परष #Barwani #News

Source link