0

बड़वानी में ट्रैफिक पुलिस की अनोखी कार्रवाई: मोडीफाइड बाइक साइलेंसर को रोड रोलर से कुचला, नवरात्रि से थी नजर – Barwani News

बड़वानी में गुरुवार शाम ट्रैफिक पुलिस ने बाइक में मोडीफाइड साइलेंसर लगाकर बंदूक की गोली या सुतली बम पटाखे की तरह आवाज निकालने वाले बाइकर्स को अनोखे तरीके से संदेश दिया। यातायात पुलिस ने अब तक कार्रवाई में जब्त किए गए मोडीफाइड साइलेंसर को बीच चौराहे पर

.

बड़े शहरों की तरह हुई ऐसी पहली कार्रवाई को देख के लोगों के कदम थम गए। लोगों ने कार्रवाई को उचित बताते हुए तेज आवाज करने वाले बाइकर्स के साइलेंसर को कुचलने की कार्रवाई को सराहा।

यातायात प्रभारी विनोद बघेल ने बताया कि नवरात्रि से लेकर यातायात पुलिस शहर में तेज आवाज छोड़ने वाली बाइक पर नजर रख रही है। पहले की कार्रवाई में ध्वनि प्रदूषण एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई कर 1 हजार रुपए समन शुल्क वसूला था। वहीं कुल 8 बाइक के मोडीफाइड साइलेंसर जब्त किए थे।

#बड़वन #म #टरफक #पलस #क #अनख #कररवई #मडफइड #बइक #सइलसर #क #रड #रलर #स #कचल #नवरतर #स #थ #नजर #Barwani #News
#बड़वन #म #टरफक #पलस #क #अनख #कररवई #मडफइड #बइक #सइलसर #क #रड #रलर #स #कचल #नवरतर #स #थ #नजर #Barwani #News

Source link