0

बड़वानी में मजदूर पर गिरी अलमारी, मौत: सिर और पेट में बने गहरे घाव, टाइल्स लगाने का काम करता था – Barwani News

बड़वानी में कोतवाली थाना अंतर्गत पाला बाजार में सोमवार शाम करीब 4.30 बजे निजी मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहे एक मजदूर पर भारी भरकम अलमारी गिर गई। मकान के ऊपर काम कर रहे अन्य मजदूर दौड़कर नीचे पहुंचे और आसपास के लोगों की मदद से अलमारी को हटाने का

.

टाइल्स लगाने का काम करता था मजदूर

साथ में काम कर रहे मजदूरी संदीप ने बताया कि मृतक का नाम नरेश है। इसकी उम्र करीब 26 साल की है। मूल रूप से यह राजस्थान का रहने वाला है। बड़वानी में किराए से रहता था। मकानों में टाइल्स लगाने का काम करता था। मैं ऊपर मकान में काम कर रहा था। ये भी ऊपर टाइल्स लगाने का काम कर रहा था। काम करते हुए ये अचानक नीचे आ गया।

घटना की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सिर और पेट में गहरे घाव

कुछ लोगों ने आवाज लगाई और चिल्लाने लगे तो हम भी नीचे आए तो नरेश अलमारी के नीचे दबा हुआ था। सभी लोगो ने मिलकर बढ़ी मुश्किल से बाहर निकाला। उसके सिर पर और पेट में गहरी चोट लगी है।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भारी भरकम अलमारी अचानक ओटले से खिसलकर मजदूरी के ऊपर गिर गई। उसे निकालने के बाद एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

#बड़वन #म #मजदर #पर #गर #अलमर #मत #सर #और #पट #म #बन #गहर #घव #टइलस #लगन #क #कम #करत #थ #Barwani #News
#बड़वन #म #मजदर #पर #गर #अलमर #मत #सर #और #पट #म #बन #गहर #घव #टइलस #लगन #क #कम #करत #थ #Barwani #News

Source link