0

बड़वानी में महिला डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग: ऑपरेशन के बाद प्रसूता को पेट फूलने की समस्या, इलाज जारी – Barwani News

बड़वानी में एक प्रसूता महिला के इलाज में कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। डॉ. रचना रावत पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है। पीड़िता आरती जोशी इस समय जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रही हैं।

.

गुरुवार को पीड़िता के परिजनों के साथ सर्व ब्राह्मण समाज और भाजपा महिला मोर्चा ने कलेक्ट्रेट का रुख किया। प्रदर्शनकारियों ने डॉक्टर के खिलाफ तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शुरू में तहसीलदार जगदीश वर्मा ज्ञापन लेने आए। लेकिन लोगों ने कलेक्टर को ही ज्ञापन देने की जिद की। बाद में कलेक्टर से चर्चा के बाद एसडीएम भूपेंद्र रावत को ज्ञापन सौंपा गया।

डॉक्टर रचना रावत के विरोध में रैली निकाली गई।

ये है पूरा मामला

मामले की जानकारी के अनुसार, महावीर नगर निवासी आरती जोशी अपनी दूसरी संतान के लिए डॉ. रचना रावत से इलाज करवा रही थीं। 11 फरवरी को प्रसव पीड़ा होने पर रात 11:30 बजे उन्हें मनोरमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

परिजन निरंतर डॉ. रावत से संपर्क कर पीड़िता के दर्द से अवगत करवाते रहे। रात 2 बजे के लगभग डॉ. रावत हॉस्पिटल में उपस्थित हुई और लगभग 2.20 बजे डॉ. रावत ने ऑपरेशन किया, जिससे बेटी हुई।

वहीं इसके बाद 12 फरवरी को ही पीड़िता को पेट फूलने की समस्या हुई, जिससे डॉ. रचना रावत को अवगत कराया गया, जिस पर डॉ. रावत ने बताया कि यह कोई खास बात नहीं है पेट में गैस है। ठीक हो जाएगा। उन्होंने दवाई देने की बात कही। लेकिन पीड़िता को कोई राहत नहीं हुई।

कलेक्ट्रेट के बाहर महिलाओं ने प्रदर्शन किया।

कलेक्ट्रेट के बाहर महिलाओं ने प्रदर्शन किया।

डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग

ज्ञापन में डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। साथ ही भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।

ज्ञापन देकर लोगों ने डॉक्टर एक्शन लेने की मांग की है।

ज्ञापन देकर लोगों ने डॉक्टर एक्शन लेने की मांग की है।

#बडवन #म #महल #डकटर #क #खलफ #परदरशन #कररवई #क #मग #ऑपरशन #क #बद #परसत #कपट #फलन #क #समसयइलज #जर #Barwani #News
#बडवन #म #महल #डकटर #क #खलफ #परदरशन #कररवई #क #मग #ऑपरशन #क #बद #परसत #कपट #फलन #क #समसयइलज #जर #Barwani #News

Source link