बड़वानी नगर पालिका क्षेत्र में अभी तक एक भी होर्डिंग, फ्लैक्स, कटआउट लगाने का प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद शहर के चौक-चौराहों पर अवैध होर्डिंग से लगे हैं। कारोबारियों की मनमानी ऐसी है कि शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर ही अवैध होर्डिंग लगा दिए हैं। जिम
.
शहर में जितने भी होर्डिंग लग रहे हैं, लोग अपनी मनमर्जी से लगा रहे हैं। पहले टेंडर प्रक्रिया चालू करने वाले थे। लेकिन ये नियम में नहीं आने की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं हुई। शहर में बीते कई वर्षों से चल रहे अवैध होर्डिंग के कारोबार से नपा को प्रति वर्ष लाखों रुपए की चपत भी लग रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा शहर में होर्डिंग कारोबार के लिए टेंडर कार्रवाई पूर्ण नहीं की जा रही है।
शहर के वनविभाग कार्यालय के बाहर लगा होर्डिंग।
समय-समय पर होती है कार्रवाई
आउटडोर विज्ञापन नियम-2017 के तहत पुरानी परंपरा से नगरीय निकायों ने होर्डिंग को अवैध घोषित किया गया था। जिसके तहत सभी होर्डिंग को हटाने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए थे। जारी नियम के अनुपालन में नवंबर 2019 में नगर पालिका ने होर्डिंग हटाने का कार्य किया गया था।
उसके बाद न तो नवीन शर्तों के अनुरूप निविदा जारी की गई और नहीं अवैध होर्डिंग को हटाने का काम किया गया। बीच-बीच में औपचारिक रूप से होर्डिंग हटाने की कार्रवाई की जाती है, लेकिन चंद दिनों बाद फिर कारोबारी होर्डिंग लगा देते हैं।
शहर के गर्ल्स स्कूल के बाहर टर्न पर लगा होल्डिंग।
रणनीति बनाई, लेकिन नहीं नियम में नहीं
आउटडोर विज्ञापन नियम-2017 के तहत शहरी क्षेत्र में होर्डिंग लगाने के लिए जो नए मापदंड तय किए गए थे। उनके अनुरूप होर्डिंग लगाने के लिए नपा बड़वानी ने रणनीति तो बनाई, लेकिन नियमों को देखते हुए आज तक टेंडर प्रक्रिया नहीं की गई। फिर भी जगह-जगह होर्डिंग और फ्लैक्स नगर पालिका क्षेत्र में लटक रहे हैं। चाहे वह फ्लैक्स नेताओं के हो या फिर शासन की योजनाओं से संबंधित या फिर कंपनियों के हो।
शहर के कारंजा चौराहे से रणजीत क्लब तक बने डिवाइडर रोड़ पर लगे कटआउट होर्डिंग।
कटआउट से पटे मुख्य मार्गों के डिवाइडर
अवैध होर्डिंग के साथ ही अवैध कटआउट से भी शहर पटा पड़ा है। शहर के कारंजा चौराहा, पुराना कलेक्ट्रेट मार्ग, अस्पताल चौक से बस स्टैंड मार्ग, एमजी मार्ग के विद्युत पोलों सहित अन्य मार्गों के डिवाइडर और विद्युत पोल अवैध कटआउट से पटे हैं। लेकिन इन पर भी नगर पालिका की ओर से कार्रवाई नहीं की जा रही है।
इस वजह से अटकी टेंडर प्रक्रिया
सीएमओ कुशलसिंह डोडवे ने बताया कि होर्डिंग रोड से कुछ मीटर छोड़कर लगना होता है। लेकिन दूरी नहीं मिलने की वजह से टेंडर प्रक्रिया नहीं कर पा रहे है। शहर में जितने भी होर्डिंग लग रहे लोग अपनी मनमर्जी से लगा रहे है। पहले टेंडर प्रक्रिया चालू करने वाले थे। लेकिन ये नियम में नहीं आने की वजह से प्रक्रिया शुरू नहीं हुई।
शहर के मुख्य मार्ग कारंजा चौराहे पर लगे अवैध होल्डिंग।
#बड़वन #म #मखय #चरह #पर #लग #अवध #हरडग #सल #सटडर #परकरय #लबत #बनरपसटर #रड #स #दर #लगन #क #नयम #Barwani #News
#बड़वन #म #मखय #चरह #पर #लग #अवध #हरडग #सल #सटडर #परकरय #लबत #बनरपसटर #रड #स #दर #लगन #क #नयम #Barwani #News
Source link