बड़वानी शहर सहित जिले में मौसम बादल-बरसात के बीच रविवार सुबह घना कोहरा रहा। घना कोहरे के चलते दिन-रात के तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान दिन का तापमान 31, तो रात का तापमान 18 डिग्री से ऊपर पहुंच गया।
.
गौरतलब है कि दक्षिण-पश्चिमी और पश्चिमी-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दाब क्षेत्र होने निमाड़ सहित मप्र में पश्चिमी विक्षोभ का असर बढ़ गया है। इस कारण मध्य प्रदेश के ऊपर पूर्वी और पश्चिमी हवाएं आपस में टकराने से जिले में एक दिन पहले बारिश दर्ज की गई है। रविवार को भी इसका असर बरकरार रहा।
कृषि विज्ञान केंद्र के अनुसार बीते तीन दिन के दौरान तीन के तापमान में 4, तो रात के तापमान में 2 डिग्री बढ़ोतरी हुई है। रविवार को अधिकतम तापमान 31.1 और न्यूनतम 18.1 डिग्री रहेगा। मौसम इकाई के अनुसार, अगले एक-दो दिन आसमान में बादलों की मौजूदगी बनी रहेगी। फिलहाल बादलों की मौजूदगी से वातावरण से ठंड का असर सप्ताह भर से गायब हो चुका है।
फसलों पर नहीं कोई असर
किसान कमल सिंह तोमर ने कहा- मौसम बदलाव से हल्की वर्षा दर्ज की गई है। कुछ दिन से बादल भी छाए है। हालांकि, इससे फिलहाल फसलों को कोई नुकसानी की सूचना नहीं है। अधिक दिन तक बादल छाए रहने से जरूर साग-सब्जियों को नुकसान हो सकती है, लेकिन अभी प्रभाव नहीं देखा गया है।
तीन दिन में ऐसा बढ़ा तापमान
दिनांक- अधिकतम- न्यूनतम
27 दिसंबर- 27.6- 16.0
28 दिसंबर- 29.6- 16.7
29 दिसंबर- 31.1- 18.1
कोहरे की धुंध के चलते लोगों के आवाजाही में हो रही परेशानी
कोहरे से ढका हुआ सूरज। जिससे दिन में धूप नहीं निकल पाया।
#बडवन #म #मसम #न #ल #करवट #बरसत #क #बच #घन #कहर #छय #ठडक #बढन #क #आसर #Barwani #News
#बडवन #म #मसम #न #ल #करवट #बरसत #क #बच #घन #कहर #छय #ठडक #बढन #क #आसर #Barwani #News
Source link