बड़वानी में नए साल की शुरुआत में स्वास्थ्य और शिक्षा के साथ सड़कों का कायाकल्प होगा। मुख्य रूप से जिला मुख्यालय पर डिवाइडर सड़क बनने से राह आसान होगी। वर्तमान में 10 करोड़ की लागत से कारंजा से अंजड़ रोड पर डिवाइडर निर्माण काम जारी है, जो इस वर्ष शुरू हो ज
.
गौरतलब है कि साल-2024 में मुख्य रूप से खराब सड़कों के मामले में अव्वल रहा। इसका कारण सीवरेज लाइन का काम चलने से आए दिन सड़कों पर गड्ढे खोदने से नागरिकों को परेशानियां आई। यह काम अब भी जारी है। हालांकि, करीब 7 वर्ष से जारी सीवरेज के काम को वर्ष 2024 में ही तीसरी निर्माण कंपनी के अधिगृहीत होने से काम में गति देखने को मिली। सीवरेज के बाद नई सड़कों का निर्माण शुरू हुआ, तो गड्ढों की दुरुस्ती भी होने लगी है।
नए वर्ष में नगर पालिका द्वारा नाला निर्माण, पेयजल टंकी और पेयजल लाइन सहित अन्य बड़े कामों की शुरुआत कराई जाएगी। वर्तमान में शहर में गुरुद्वारा के सामने से कारंजा तक और ओलिंपिक सर्कल से सरस्वती आई अस्पताल तक डिवाइडर की सड़क है। इसके बीच यानी कारंजा से सरस्वती आई अस्पताल तक मार्ग सिंगल पट्टी था। यह मुख्य मार्ग होने से यातायात का यहां खासा दबाव रहता था। इसे लेकर बीते कई वर्ष से प्रयास जारी थे। इस बार नवरात से इसके काम की शुरुआत हुई और वर्तमान में काम जारी है। ऐसे में नए वर्ष में यह मुख्य मार्ग डिवाइडर युक्त होने से राह आसान होगी। इस मार्ग से इंदौर, खरगोन, सेंधवा सहित बाईपास और कलेक्ट्रेक्ट की ओर आवाजाही होती है।
धोबड़िया से तिरछी पुलिया तक नाला निर्माण होगा
नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे ने बताया कि नए साल पर 2025 में कारंजा से अंजड़ रोड डिवाइडर काम पूरा होगा। इससे मुख्य मार्ग की राह आसान होगी। बीते माह से जारी सीमेंट कांक्रीट और डामरीकरण के काम में तेजी लाई जाएगी।
अमृत-2 योजना के तहत धोबड़िया तालाब से पालाबाजार, राधा मार्केट, रणजीत चौक होकर तिरछी पुलिया तक मुख्य नाले का निर्माण कर कायाकल्प किया जाएगा। इससे स्वच्छता के साथ वर्षाकाल में जल जमाव से राहत मिलेगी।
तीन नई टंकी बनेगी, पाइप लाइन बिछेगी
सीएमओ ने बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना के तहत धोबड़िया तालाब की टू-वॉल और पिचिंग काम पूरा कराएंगे। इसके सामने ग्रीन स्पेस पार्क बनकर तैयार हो चुका है। पुराने फिल्टर प्लांट परिसर में नर्मदा कुंड बन चुका है। परिक्रमावासियों व संतों के रुकने के लिए नर्मदा भवन आकार ले रहा है। जो इस वर्ष में शुरू करवाया जाएगा। अमृत 2 योजना के तहत शहर में पेयजल को लेकर बड़ी कार्ययोजना है। 16 करोड़ से 3 नई टंकी का निर्माण होगा और पाइप लाइन का चौड़ीकरण किया जाएगा।
कारंजा चौपाटी पर आकार लेगा कॉम्प्लेक्स
इसी तरह नगर पालिका द्वारा धोबड़िया के पास ही 2 करोड़ की लागत से गीता भवन बनाया जाएगा। इसमें धार्मिक, अध्यात्मिक, साहित्यिक, महापुरुषों की जीवनियों के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत और पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें डिजिटल सुविधाएं भी जुड़ेगी।
इसी तरह आदिवासी विकास योजना के तहत कारंजा चौपाटी पर भव्य कॉम्प्लेक्स निर्माण प्रस्तावित है। इसकी स्वीकृति मिलने पर निर्माण काम शुरू कराया जाएगा। झंडा चौक में पुरानी सब्जी मंडी की जगह वेंडर मॉल का निर्माण द्वितीय मंजिल तक हो चुका है। इसे भी आगामी माहों में शुरू कराया जाएगा।
क्रिटिकल भवन बनने से इंदौर पर निर्भरता घटेगी स्वास्थ्य सुविधा के मामले में पिछड़ा जिला अब बेहतर सुविधाएं पा रहा है। जिला अस्पताल में वर्ष 2024 में नया सोलह पलंग व महिला अस्पताल में नई विंग की सौगात मिल चुकी है, तो अभी क्रिटिकल मरीजों के लिए नया भवन निर्माणाधीन है। जिले में गंभीर मरीजों को अभी सुविधाओं के अभाव में इंदौर रेफर करना पड़ता है। नया क्रिटिकल भवन बनने और सुविधाएं बढ़ने से मरीजों को यहीं स्वास्थ्य सुविधा मिलने लगेगी और इंदौर पर भी निर्भरता घटेगी।
जिले से गुजरने वाले एबी रोड पर ज्यादातर हादसे होने पर गंभीर मरीज जिला अस्पताल रेफर होते हैं। इसी तरह जिले में करोड़ों रुपए की लागत से अलग-अलग विकास खंड स्तर पर सीएम राइज स्कूलों के भव्य भवनों का निर्माण कार्य जारी है। इनका निर्माण पूर्ण होने पर नए सत्र से सौगात मिलने की उम्मीद है।
यहां देखिए तस्वीरें…
#बडवन #म #वकस #क #सगत #क #नम #रहग #सल #जर #करय #क #सथ #शर #हग #करड़ #क #अनय #नरमण #करड़ #स #बनग #गत #भवन #Barwani #News
#बडवन #म #वकस #क #सगत #क #नम #रहग #सल #जर #करय #क #सथ #शर #हग #करड़ #क #अनय #नरमण #करड़ #स #बनग #गत #भवन #Barwani #News
Source link