0

बड़वानी में सकल हिंदू समाज ने सौंपा ज्ञापन: कहा- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई हो, वरना सड़क पर उतरेंगे – Barwani News

इंदौर की लड़की ने कलेक्टर कार्यालय जबलपुर में मुस्लिम युवक के साथ शादी के लिए आवेदन दिया है। इसे लेकर बड़वानी में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे को राठौड़ समाज सहित सकल हिंदू समाज ने बड़वानी कलेक्टोरेट कार्यालय पहुंचकर नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

.

इस दौरान समाजजनों ने कहा- 17 अक्टूबर को परिजनों ने FIR दर्ज करवाई थी। लेकिन, अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसे में अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है, तो समाजजन उग्र आंदोलन करेगा। इस दौरान सकल हिन्दू समाज, जागृत हिन्दू मंच, राठौड़ समाजजनों सहित कई हिंदू संगठनों के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

समाजजनों ने आरोप लगाया है कि हिंदू समाज की बेटी को लालच देकर दूसरे धर्म के लोग धर्म परिवर्तन कराकर शादी रचा रहे हैं। इस प्रकार का विवाह हिंदू सांस्कृतिक मूल्यों जीवन शैली और धार्मिक प्रतिष्ठा को गंभीर नुकसान पहुंचाएगा। हिंदू समाज की बेटी लालच देकर फंसाने वाले हसनैन अंसारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ऐसा ना होने पर हिंदू समाज आंदोलन करेगा।

#बडवन #म #सकल #हद #समज #न #सप #जञपन #कह #आरप #क #खलफ #कररवई #ह #वरन #सडक #पर #उतरग #Barwani #News
#बडवन #म #सकल #हद #समज #न #सप #जञपन #कह #आरप #क #खलफ #कररवई #ह #वरन #सडक #पर #उतरग #Barwani #News

Source link