बड़वानी के पाटी थाना क्षेत्र में एक ससुर ने अपनी बहू के साथ दुष्कर्म कर दिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय की जनसुनवाई में इसकी शिकायत की है।
.
25 वर्षीय पीड़िता की दो साल पहले शादी हुई थी। उसका 9 महीने का बेटा है। पति महाराष्ट्र में खेती करता है। वहां उन्होंने जमीन गिरवी ली हुई है। करीब 15 दिन पहले रात में जब पीड़िता अपने घर में अकेली सो रही थी, तभी उसकी दादी सास पास के कमरे में थी, उसी दौरान ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
घटना के बाद जब पीड़िता ने अपने पिता को फोन पर इसकी जानकारी दी तो उसके पति ने उसे ही धमकियां देनी शुरू कर दीं। पति ने कहा कि अगर वह उसके पिता को बदनाम करेगी तो उसे पंचायत बिठाकर छोड़ देगा। डर के मारे पीड़िता कुछ दिन तक चुप रही, लेकिन जब उसने 5 दिन पहले थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने की बात की तो पति ने उसके साथ मारपीट की और घर से निकल जाने को कहा।
मामले में महिला का कहना है कि घटना के बाद मैंने अपने भाई एवं भाभी को फोन लगाक सारी बात बताई तो मेरे भाई भाभी मुझे अपने साथ लेकर चले गए। फिर हम लोग पाटी थाने में एफआईआर के लिए गए। वहां आवेदन ले लिया। एफआईआर नहीं हुई तो आज में अपने गांव के लोगों व भाई भाभी के साथ जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे।
#बड़वन #म #ससर #न #कय #बह #स #दषकरम #पत #क #बतय #त #उसन #तलक #क #धमक #द #Barwani #News
#बड़वन #म #ससर #न #कय #बह #स #दषकरम #पत #क #बतय #त #उसन #तलक #क #धमक #द #Barwani #News
Source link