बड़वानी शहर सहित जिले में बीते कई दिन से आसमान में बादल छाए हुए थे। इससे फसलों पर भी संकट के बादल छाने लगे थे। वहीं वातावरण से ठंड का असर कम हो गया था। रात का तापमान दो सप्ताह के दौरान तीन गुना तक बढ़ गया था। शुक्रवार दिनभर घने बादल छाए रहे। शाम 4 बजे
.
बारिश के पानी से गलियों की सड़कें भीग गईं।
4.30 बजे बारिश का दौर जारी
इससे सड़कें भीग गईं। वहीं खराब सड़कों पर कीचड़ पसरने से समस्या आने लगी। खासकर अंजड़ रोड वैकल्पिक मार्ग पर बाइक सवार फिसलने लगे। कृषि विज्ञान केंद्र की मौसम इकाई के अनुसार आगामी दो-तीन दिन में आसमान से बादलों की मौजूदगी पूरी तरह कम होकर मौसम खुलेगा।
इसके बाद वातावरण में फिर से कड़ाके की ठंड का असर बढ़ेगा। नए वर्ष का आगमन ठंडक के साथ होने का अनुमान जताया है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 29.6 और न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री रहा। जबकि दो सप्ताह पूर्व तक रात का पारा 6 डिग्री तक लुढ़कने से कंपकंपा देने वाली ठंड पड़ रही थी।
#बड़वन #सपतहभर #स #आसमन #म #जम #बदल #बरस #सड़क #स #बह #पन #बढ़ग #ठड #क #असर #कचड़ #स #आन #लग #परशन #Barwani #News
#बड़वन #सपतहभर #स #आसमन #म #जम #बदल #बरस #सड़क #स #बह #पन #बढ़ग #ठड #क #असर #कचड़ #स #आन #लग #परशन #Barwani #News
Source link