0

बड़ी खबर : एमपी में 3 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, देखें हिसाब-किताब | More than 3 lakh people will get employment in MP

ये भी पढें – भोपाल के बाद अब इंदौर में AIIMS, मिलेंगी कई सुविधाएं भारत का सबसे स्वच्छ शहर और प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर(Indore) देश-दुनिया के आकर्षण का केंद्र है। यही वजह है कि समिट में मालवा-निमाड़ की खासी पूछ-परख है। सरकार को भी इस बात का अहसास है, इसलिए विशेष प्रेजेंटेशन रखा जाएगा। अपनी प्रचलित योजनाओं के साथ 6886.894 हेक्टेयर का अविकसित लैंड बैंक भी तैयार कर रखा है, जिसमें से 3377.689 हेक्टेयर जमीन सरकार को मिल गई है। कई बड़ी कंपनियों(Global Investors Summit) ने इंदौर व आसपास के क्षेत्र में अपनी यूनिट लाने के लिए संभावनाएं तलाश की हैं। विभाग के अफसरों से लोकेशन समझने का प्रयास भी किया। मालूम हो, देशभर में इंदौर का नाम होने से उद्योगपति शहर के आसपास के क्षेत्रों में निवेश(Job Alert in MP) करना चाहते हैं। कनेक्टिविटी के मामले में भी इंदौर बेहतर है।

इतनी जमीन मिली (हेक्टेयर में)

धार : 2546.488 इंदौर : 363.21 झाबुआ : 387.01 बड़वानी : 21.64 बुरहानपुर : 26.97 खरगोन : 32.371

प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र (हेक्टेयर में)

धार : 703.255

इंदौर : 646.609 झाबुआ : 1299.300 खरगोन : 827.661 खंडवा : 32.380

यहां चल रहा काम

पीथमपुर सेक्टर 6 : उपयोग बहुउद्देशीय -क्षेत्रफल : 74.853 हे.
-लागत : 80 करोड़
-निवेश : 1000 करोड़
-रोजगार : 25000

पीथमपुर सेक्टर 7 : उपयोग स्मार्ट इंडस्ट्री टाउनशिप

-क्षेत्रफल : 2232.56 हे.
-लागत : 452.32 करोड़
-निवेश : 25 हजार करोड़
-रोजगार : 1 लाख

आइटी पार्क-3 : उपयोग आइटी पार्क

-क्षेत्रफल : 2.38 हे.
-लागत : 501.9 करोड़
-निवेश : 1000 करोड़
-रोजगार : 15000

आइटी पार्क-4 : उपयोग आइटी पार्क

-क्षेत्रफल : 0.378 हे.
-लागत : 46.74 करोड़
-निवेश : 500 करोड़
-रोजगार : 4000

प्लग एंड प्ले पार्क, रेडीमेड गारमेंट कॉम्प्लेक्स

-क्षेत्रफल : 2.104 हे.
-लागत : 166.21 करोड़
-निवेश : 750 करोड़
-रोजगार : 12000

इंदौर-पीथमपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर: उपयोग बहुउद्देशीय

-क्षेत्रफल : 1290.74 हे.
-लागत : 2124.80 करोड़
-निवेश : 10 हजार करोड़
-रोजगार : 25000

पीएम मित्रा पार्क : उपयोग कपड़ा उद्योग

-क्षेत्रफल : 881.34 हे.
-लागत : 1574.43 करोड़
-निवेश : 15 हजार करोड़
-रोजगार : 1 लाख

मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क : उपयोग लॉजिस्टिक पार्क

-क्षेत्रफल : 112 हेक्टेयर
-लागत : 1110.60 करोड़

अहिल्या गारमेंट सिटी, बरलई: उपयोग रेडीमेड गारमेंट व लॉजिस्टिक उद्योग

-क्षेत्रफल : 33.50 हे.
-लागत : 44 करोड़
-निवेश : 2500 करोड़
-रोजगार : 30 हजार

औद्योगिक क्षेत्र तिलगारा : उपयोग बहुउद्देशीय

-क्षेत्रफल : 150 हे.
-लागत : 67 करोड़
-निवेश : 1500करोड़
-रोजगार : 4000

प्रस्तावित औद्योगिक क्षेत्र

-तारापुर : 256 हेक्टेयर
-बसवी : 216 हेक्टेयर
-भैसोला : 205 हेक्टेयर

Source link
#बड़ #खबर #एमप #म #लख #स #जयद #लग #क #मलग #रजगर #दख #हसबकतब #lakh #people #employment
https://www.patrika.com/indore-news/more-than-3-lakh-people-will-get-employment-in-mp-19389996