32 फ्लैट रहेंगे उपलब्ध
आइडीए(Good News For Senior Citizens) ने स्कीम नं. 134 में छह मंजिला सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स बनाया है। इसका संचालन भी अगले महीने से शुरू करने का लक्ष्य है। अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग बनाई है। यहां 32 फ्लैट हैं। पहले इन्हें बेचने की योजना थी, लेकिन बोर्ड बैठक में किराए पर देने का फैसला हुआ है। संचालन निजी एजेंसी से कराएंगे, जिसे एक महीने में तय करने का टारगेट है। आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक, बिल्डिंग बनाने का उद्देश्य सीनियर सिटीजन की अच्छी देखभाल करना है। संचालन के लिए जल्द ही एजेंसी तय की जाएगी।
Source link
#बड़ #खबर #नए #सल #पर #बजरग #क #सगत #मलग #घर #elderly #gift #Year #house
https://www.patrika.com/indore-news/the-elderly-will-get-a-gift-on-new-year-they-will-get-a-house-19270979