0

बड़ी खबर : नए साल पर बुजुर्गों को सौगात, मिलेगा घर | The elderly will get a gift on New Year, they will get a house

ये भी पढें – पेरू की दुल्हन, अमरीकी दूल्हा; सात फेरों से बंधेंगी जन्मों की डोर आइडीए ने करीब 100 करोड़ खर्च कर आइएसबीटी बनाया है, लेकिन सिर्फ 186 बस संचालक अपनी बसों का संचालन यहां से करने को तैयार हुए हैं। सरवटे बस स्टैंड का संचालन नगर निगम कर रहा है, लेकिन आइएसबीटी का संचालन निजी हाथों में सौंपा जाएगा। आइडीए बोर्ड बैठक में संचालन के लिए एजेंसी तय करने की प्रक्रिया शुरू करने को मंजूरी दी गई है। जब तक एजेंसी तय नहीं होती है, तब तक निर्माण एजेंसी संचालन करेगी। यहां बने रेस्टोरेंट व दुकानों की नीलामी आइडीए करेगा। बस संचालकों को यहां से वाहन चलाने के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी आरटीओ को दी है।

32 फ्लैट रहेंगे उपलब्ध

आइडीए(Good News For Senior Citizens) ने स्कीम नं. 134 में छह मंजिला सीनियर सिटीजन कॉम्प्लेक्स बनाया है। इसका संचालन भी अगले महीने से शुरू करने का लक्ष्य है। अकेले रहने वाले सीनियर सिटीजन की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बिल्डिंग बनाई है। यहां 32 फ्लैट हैं। पहले इन्हें बेचने की योजना थी, लेकिन बोर्ड बैठक में किराए पर देने का फैसला हुआ है। संचालन निजी एजेंसी से कराएंगे, जिसे एक महीने में तय करने का टारगेट है। आइडीए सीईओ आरपी अहिरवार के मुताबिक, बिल्डिंग बनाने का उद्देश्य सीनियर सिटीजन की अच्छी देखभाल करना है। संचालन के लिए जल्द ही एजेंसी तय की जाएगी।

Source link
#बड़ #खबर #नए #सल #पर #बजरग #क #सगत #मलग #घर #elderly #gift #Year #house
https://www.patrika.com/indore-news/the-elderly-will-get-a-gift-on-new-year-they-will-get-a-house-19270979