0

‘बड़ी वाहियात पिक्चर है’- योगराज सिंह: युवराज सिंह के पिता ने की आमिर खान की फिल्म तारे जमीन पर की आलोचना, हिंदी फिल्मों और एक्टर्स को कहा बेकार

52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

साल 2007 में रिलीज हुई आमिर खान और दर्शील सफारी स्टारर फिल्म तारे जमीन पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। हालांकि अब पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने इस फिल्म को वाहियात कहा है। फिल्म के कॉन्सेप्ट की आलोचना करने के साथ ही उन्होंने हिंदी सिनेमा और एक्टर्स को भी बेकार कहा है।

हाल ही में युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह अनफिल्टर्ड समदीश के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने युवराज के बचपन पर बात की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बच्चों पर हाथ उठाया है। इस पर योगराज सिंह ने कहा, हाथ कभी नहीं उठाया मैंने। इस पर समदीश ने उस किस्से पर बात की जब योगराज सिंह ने 9 साल के बेटे युवराज के स्केट्स फेंक दिए थे। इस पर उन्होंने कहा, स्केट्स फेंके थे, लेकिन वो हाथ उठाना नहीं होता।

इस पर समदीश ने कहा, लेकिन वो बच्चों की ख्वाहिशों को मारना तो होता है ना। इस पर योगराज जी ने कहा, कौन सा बच्चा। बच्चा वो बनेगा, जो बाप चाहेगा। मेरा यही तरीका है। आगे उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने तारे जमीन पर देखी है। इस पर उनका जवाब था, देखी है, बड़ी वाहियात पिक्चर है। मैं ऐसी पिक्चरें देखता नहीं हूं। जो जनरल्स पैदा होते हैं वो कुछ क्रिएट करके जाते हैं। ऐसे तो क्रिएशन कुछ होता नहीं है। सब यंकी पैदा होते हैं। इसलिए हमारा देश 10 हजार साल तक गुलाम रहा। सब माला पहनाने वाले थे।

फिल्म तारे जमीन पर ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है। साथ ही फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे।

फिल्म तारे जमीन पर ऑस्कर में नॉमिनेट हुई है। साथ ही फिल्म ने 3 नेशनल अवॉर्ड जीते थे।

अपनी बायोपिक पर बोले, ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ, जो मेरा रोल निभाए

बातचीत के दौरान योगराज सिंह से पूछा गया था कि क्या उन पर फिल्म बननी चाहिए। इस पर उन्होंने जवाब दिया, बिल्कुल बननी चाहिए। जब पूछा गया कि बायोपिक में एक्टर कौन होगा, तो जवाब मिला, अभी तक कोई माइकालाल पैदा नहीं हुआ, करना पड़ेगा।

योगराज सिंह ने की हिंदी फिल्मों की आलोचना

जब योगराज सिंह से पूछा गया कि क्या वो हिंदी फिल्में देखते हैं, तो उन्होंने जवाब में कहा, हिंदी फिल्में भी कोई देखने की चीज हैं। मुझे इंडियन एक्टर्स पसंद नहीं है। जब योगराज सिंह को रणबीर सिंह और रणबीर कपूर का विकल्प दिया गया तो उन्होंने कहा, ये सब बेकार हैं।

Source link
#बड #वहयत #पकचर #ह #यगरज #सह #यवरज #सह #क #पत #न #क #आमर #खन #क #फलम #तर #जमन #पर #क #आलचन #हद #फलम #और #एकटरस #क #कह #बकर
2025-01-14 07:11:27
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fyuvraj-singh-father-yograj-singh-called-aamir-khans-taare-zameen-par-wahiyaat-134291981.html