0

बड़े बकायादारों वसूली करेगी नगर निगम: निगम उपायुक्त ने ली समीक्षा बैठक, दिए सख्ती के साथ वसूली करने के निर्देश – Chhindwara News

छिंदवाड़ा नगर निगम अब बड़े बकाया दारो पर सख्ती करने के मूड में है। दरअसल, पोर्टल बंद होने के चलते संपत्ति कर और बिल वसूली अटकी हुई थी। जिसको लेकर छिंदवाड़ा निगम ने अब नए तरीके से बकायादारों से वसूली करने की रणनीति बनाई है। इसी के चलते आज नगर निगम उपा

.

सोमवार से संपत्ति कर बिल का होगा वितरण

दरअसल, नगर निगम का पोर्टल लंबे समय से बंद है। इसके चलते संपत्ति कर बिल सोमवार से वितरित किए जाएंगे। इसके बाद 5 दिसम्बर से नगर निगम के सभी 48 वार्डों में संपत्ति कर एवं जलकर हेतु विशेष कैंप लगाए जाएंगे।

उपायुक्त ने बैठक में वार्ड के सभी सहायक राजस्व निरीक्षकों को मिनी कैंप लगाने एवं शत प्रतिशत बिल वितरण के निर्देश दिए। इसके साथ ही उपायुक्त ने विगत वर्ष के बकायदारों से भी सख्ती से राजस्व वसूली के निर्देश दिए। इसके साथ ही जलकर वसूली की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कार्यालय रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार करने के निर्देश दिए।

बैठक में उपायुक्त कमलेश निरगुडकर, राजस्व अधिकारी साजिद खान, राजस्व प्रभारी राजकुमार पवार, राजस्व निरीक्षक शेखर पटेल, धर्मेंद्र माहोरे, ऋषभ स्थापक, मनोज पवार एवं पवन सोनी सहित समस्त संपत्ति कर वसूलीकर्ता और जलकर वसूलीकर्ता उपस्थित रहे।

#बड #बकयदर #वसल #करग #नगर #नगम #नगम #उपयकत #न #ल #समकष #बठक #दए #सखत #क #सथ #वसल #करन #क #नरदश #Chhindwara #News
#बड #बकयदर #वसल #करग #नगर #नगम #नगम #उपयकत #न #ल #समकष #बठक #दए #सखत #क #सथ #वसल #करन #क #नरदश #Chhindwara #News

Source link