0

बदमाशों पर एक रुपये का इनाम, इंदौर पुलिस ने पूरे शहर में लगवाए पोस्टर

इंदौर पुलिस ने दो फरार बदमाशों, तबरेज उर्फ गबरू और सौरभ उर्फ बिट्टू गौड़ की गिरफ्तारी पर एक-एक रुपये का इनाम रखा है। इन दोनों पर कई अपराध और गवाहों को धमकाने के मामले हैं। पुलिस ने इनके पोस्टर छपवाकर सार्वजनिक स्थानों पर चिपकाए हैं।

By Neeraj Pandey

Publish Date: Sat, 30 Nov 2024 03:44:42 PM (IST)

Updated Date: Sat, 30 Nov 2024 03:58:30 PM (IST)

बदमाशों के फोटो सहित पोस्टर छपवा कर चिपकाए गए।

HighLights

  1. पुलिस ने बदमाशों पर ₹1 का इनाम रखा
  2. बदमाशों पर गवाहों को धमकाने का आरोप
  3. एसपी बोल-अपराधी कानून के सामने बौना

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर: अपराधियों का मनोबल तोड़ने के लिए पुलिस ने दो बदमाशों की गिरफ्तारी पर एक-एक रुपये का इनाम रखा है। पुलिस ने बदमाशों के फोटो सहित पोस्टर छपवा कर घर और पूरे क्षेत्र में चिपका दिए है। दोनों अपराधियों पर कईं प्रकरण दर्ज है और गवाहों को धमकाने के मामले में फरार चल रहे है।

गवाह को धमका रहा था आरोपित

डीसीपी जोन-1 विनोद कुमार मीना के मुताबिक आरोपित तबरेज उर्फ गबरू निवासी जुना रिसाला और सौरभ उर्फ बिट्टू गौड़ निवासी कृष्णबाग कालोनी है। तबरेज सदर बाजार थाना क्षेत्र से फरार है। उसने कुछ दिनों पूर्व समीउद्दीन पर हमला कर दिया था। आरोपित गवाह को धमका रहा था। समझौता न करने पर गबरू ने फरियादी पर हमला कर दिया।

naidunia_image

अनिल दीक्षित हत्याकांड का भी आरोपित

पुलिस ने उसकी हिस्ट्री बनाई और इनाम प्रतिवेदन तैयार कर डीसीपी को भेजा। शुक्रवार को तबरेज की गिरफ्तारी पर इनाम घोषित कर दिया। आरोपित सौरभ मल्हारगंज थाना से फरार चल रहा है। चर्चित अनिल दीक्षित हत्याकांड के आरोपित सौरभ के विरुद्ध भी पांच आपराधिक मुकदमें है। सौरभ भी हत्या के मामले में गवाह को धमका रहा था।

naidunia_image

कानून के सामने बौने बदमाश

टीआइ शिव रघुवंशी के मुताबिक आरोपित के घर और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फोटो सहित पोस्टर चस्पा करवाए हैं। डीसीपी के मुताबिक आरोपित आमजन में दहशत फैलाते है। एक रुपया का इनाम घोषित कर यह बताया जा रहा है कि अपराधी कानून के सामने बौना है।

Source link
#बदमश #पर #एक #रपय #क #इनम #इदर #पलस #न #पर #शहर #म #लगवए #पसटर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-reward-of-one-rupee-on-miscreants-in-indore-police-put-up-posters-all-over-city-8370057