मुरैना जिले में मौसम बदलने का असर लोगों के स्वास्थ्य पर साफ दिखाई दे रहा है। वायरल फीवर का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि जिला अस्पताल में हर दिन करीब 50 से ज्यादा मरीज पहुंच रहे हैं। डेंगू और चिकनगुनिया की आशंका लेकर जांच कराने वाले अधिकांश मरीजों में वा
.
बता दें कि मौसम में बदलाव के कारण मुरैना जिले में वायरल बुखार के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बीते कुछ हफ्तों में जिला अस्पताल में बुखार और शरीर दर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक पांच सौ से ज्यादा मरीज वायरल बुखार के कारण भर्ती हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
जिला अस्पताल में रोजाना करीब 50 मरीज बुखार के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं।
डेंगू और चिकनगुनिया की जांच जिला अस्पताल पहुंचने वाले अधिकतर मरीज डेंगू और चिकनगुनिया की जांच करवा रहे हैं। हालांकि, इनमें से अधिकांश में केवल वायरल फीवर पाया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि बदलते मौसम और वातावरण में नमी के कारण ये स्थिति उत्पन्न हो रही है। लोग बुखार, सिरदर्द, गले में खराश और कमजोरी जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग की मुहिम स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने और बीमारी फैलने से रोकने के लिए विशेष टीमें गठित की हैं। ये टीमें घरों में जाकर डेंगू और चिकनगुनिया के मच्छरों के लार्वा की जांच कर रही हैं। इसके साथ ही मच्छरों के प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिए फॉगिंग और एंटी-लार्वा केमिकल का छिड़काव किया जा रहा है।
सावधानी और जागरूकता की अपील डॉक्टरों ने लोगों से अपील की है कि वे बुखार होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और खुद से दवा लेने से बचें। साथ ही घरों में साफ-सफाई रखें और पानी जमा न होने दें। मच्छरदानी का उपयोग और फुल आस्तीन के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है।
एक सैकड़ा घरों पर लगाया जुर्माना स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 100 से ज्यादा घरों में डेंगू और मलेरिया का लार्वा पाया है। उन घरों पर जिला प्रशासन ने चालानी कार्रवाई की है। इसके बावजूद आम जनता में जागरूकता नहीं आ रही है। जिला अस्पताल में रोजाना करीब 50 मरीज बुखार के इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। इस भारी संख्या के कारण अस्पताल में मरीजों की सुविधा और इलाज के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए जा रहे हैं। डॉक्टरों और स्टाफ को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है ताकि मरीजों को समय पर इलाज मिल सके।
#बदलत #मसम #क #असर #बढ #रह #वयरल #बखर #क #मरज #मरन #म #लग #डगमलरय #क #कर #रह #जच #Morena #News
#बदलत #मसम #क #असर #बढ #रह #वयरल #बखर #क #मरज #मरन #म #लग #डगमलरय #क #कर #रह #जच #Morena #News
Source link