0

बदले की आग में जल गईं कपड़े की 13 दुकानें, 5 हजार रुपये के लिए पुराने कर्मचारी का कारनामा

इंदौर(Indore News) के शृंगी ऋषि मार्केट में गुरुवार तड़के आग लगने से 13 दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने आरोपित देवा को गिरफ्तार किया है, जिसने 5 हजार रुपये के विवाद में आग लगाना कबूल किया है। आरोपित ने पूर्व मालिक से बदला लेने के लिए आग लगाई थी।

By Prashant Pandey

Publish Date: Fri, 21 Mar 2025 02:37:41 PM (IST)

Updated Date: Fri, 21 Mar 2025 03:10:46 PM (IST)

हजार रुपये नहीं दिए तो लगा दी आग, कपड़े की 13 दुकानें जलकर खाक।

HighLights

  1. इंदौर के शृंगी ऋषि मार्केट में आग लगने से 13 दुकानें जलकर खाक।
  2. पुलिस ने आरोपित देवा को गिरफ्तार किया, जिसने आग लगाना कबूला।
  3. पूर्व मालिक से बदला लेने के लिए सिगरेट जलाकर आग लगाई थी।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। शृंगी ऋषि मार्केट नलिया बाखल में 13 दुकानें खाक हो गईं। सराफा पुलिस ने शांतिनाथपुरी (द्वारकापुरी) से 55 वर्षीय देवा को गिरफ्तार किया है। उसने पांच हजार रुपये के विवाद में आग लगाना कबूला। सराफा थाना अंतर्गत आने वाले शृंगी ऋषि मार्केट में गुरुवार तड़के आग लगी थी। सुबह करीब 6.30 बजे फायर ब्रिगेड और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी गई।

सराफा थाने से एएसआई अजीतसिंह और गांधी हाल, लक्ष्मीबाई नगर और मोती तबेला फायर स्टेशन से भी फायरकर्मी पहुंचे। सभी दुकानें कपड़े, दर्जी, सलवार सूट की हैं। कपड़े के अलावा फर्नीचर, इलेक्ट्रिक सामान और फाल सीलिंग होने से आग तेजी से फैली। तीन घंटों के बाद आग पर काबू पाया गया।

naidunia_image

22 में से 13 दुकानें जलकर खा हो गईं

पुलिस के मुताबिक मार्केट की 22 में से 13 दुकानें राख हो गईं। फायरकर्मियों ने कहा कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है। शाम को दुकानदारों ने पड़ताल शुरू की और कपड़ा बाजार से माही डिजाइन नामक दुकान के सीसीटीवी कैमरे खंगाले।

फुटेज में करीब तीन बजे सोनम कलेक्शन के संचालक भारत का पूर्व कर्मचारी देवा नजर आया। उसे भारत ने सात दिन पूर्व बहस होने पर नौकरी से निकाला था। देवा कैमरे से छेड़छाड़ करता नजर आ गया।

naidunia_image

दुकानदारों ने विधायक मालिनी गौड़ से मदद मांगी। गौड़ ने बेटे एकलव्य को भेजा। सभी थाने पहुंचे और टीआई सुरेंद्रसिंह रघुवंशी को फुटेज बताए। टीआई ने टीम गठित कर रात को देवा को घर से पकड़ लिया।

सिगरेट जलाई और कश लगाकर दुकान में फेंक कर चला गया

मैं भारत की दुकान पर काम करता था। भारत की शृंगी ऋषि मार्केट में आठ दुकानें हैं। उसने मुझे 13 मार्च को नौकरी से निकाल दिया था। मेरा सात हजार रुपये का हिसाब था। भारत ने दो हजार रुपये दिए थे। बदला लेने के लिए मैं मार्केट में आया था। शराब का नशा कर लिया था। पहले तो मैंने इधर-उधर घूमकर लोगों को देखा। रंगपंचमी के कारण गार्ड नहीं थे। सिरगेट जलाई और छल्ला बनाकर भारत की दुकान की तरफ फेंक दी। धीरे-धीरे दुकान सुलगती गई और एक-एक कर 13 दुकानें जल गईं। – (नोट जैसा आरोपित ने पुलिस के समक्ष स्वीकारा)

https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Findore-ex-employee-revenge-13-shops-burnt-over-unpaid-dues-of-5000-rupee-8383625
#बदल #क #आग #म #जल #गई #कपड #क #दकन #हजर #रपय #क #लए #परन #करमचर #क #करनम
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-ex-employee-revenge-13-shops-burnt-over-unpaid-dues-of-5000-rupee-8383625