ब्लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी।
इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस 24 फरवरी से 23 अप्रैल तक वाया मानक नगर- ऐशबाग, मल्हौर, अयोध्या कैंट, जफराबाद चलेगी। इस दौरान ऐशबाग, अयोध्या कैंट, जौनपुर स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। दरअसल, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के लखनऊ रेलवे स्टेशन
.
इसके अलावा 26 फरवरी से 23 अप्रैल तक पटना से चलने वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया जफराबाद, अयोध्या कैंट, मल्हौर, ऐशबाग, मानक नगर चलेगी। इस दौरान जौरपुर, अयोध्या कैंट, ऐशबाग स्टेशनों पर ट्रेन का ठहराव दिया है।
इंदौर से चलने वाली गाड़ी इंदौर-पटना एक्सप्रेस 1 मार्च से 19 अप्रैल तक वाया मानक नगर, ऐशबाग, मल्हौर चलेगी। इस दौरान ऐशबाग स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव दिया गया है। वहीं, 24 फरवरी से 21 अप्रैल तक पटना से चलने वाली पटना-इंदौर एक्सप्रेस वाया मानक नगर, ऐशबाग, मल्हौर चलेगी। रेलवे सूत्रों की मानें तो बदले हुए मार्ग से चलने वाले समय में ओर बदलाव भी हो सकता है। यह समय कार्य पूरा होने तक आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इसी तरह कुंभ के चलते 25 फरवरी को इंदौर से चलने वाली इंदौर-हावड़ा क्षिप्रा एक्सप्रेस (22911) और 24 और 27 फरवरी को हावड़ा से चलने वाली हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस (22912) परिवर्तित मार्ग से चलेगी।
इंदौर-जोधपुर रहेगी शॉर्ट टर्मिनेट
उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के कार्य हेतु प्रस्तावित ब्लॉक के कारण पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से चलने वाली इंदौर जोधपुर ट्रेन शॉर्ट टर्मिनेट होगी। 23 फरवरी को इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस राई का बाग पैलेस रेलवे स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट होगी तथा राई का बाग पैलेस-जोधपुर के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
इधर, उज्जैन-भोपाल के बीच चलेगी मेला स्पेशल ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन एवं सीहोर में महाशिवरात्रि के दौरान रेलवे स्टेशन पर आने वाली अतिरिक्त भीड़ को समायोजित करने के लिए उज्जैन से भोपाल के बीच 23 फरवरी से 04 मार्च तक एक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 09307 उज्जैन-भोपाल स्पेशल 23 फरवरी से 4 मार्च तक उज्जैन से प्रतिदिन 17.35 बजे चलकर प्रतिदिन 21.35 बजे भोपाल पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09308 भोपाल उज्जैन स्पेशल 23 फरवरी से 04 मार्च तक भोपाल से प्रतिदिन 22.20 बजे चलकर अगले दिन रात्रि 02.20 बजे उज्जैन पहुंचेगी। यह ट्रेन स्लीपर, सामान्य श्रेणी और एसएलआर कोच के साथ चलेगी।
#बदल #हए #मरग #स #चलग #इदरपटन #एकसपरस #उततर #पशचम #रलव #म #बलक #क #करण #आज #इदर #जधपर #शरट #टरमनट #रहग #Indore #News
#बदल #हए #मरग #स #चलग #इदरपटन #एकसपरस #उततर #पशचम #रलव #म #बलक #क #करण #आज #इदर #जधपर #शरट #टरमनट #रहग #Indore #News
Source link