0

बबीना आर्मी कैंट की फायरिंग रेंज में लगी आग: जंगल में पड़े बारूद के फटने से हुआ धमाका, 6 थानों से मांगी गई फायर ब्रिगेड – datia News

दतिया के बसई थाना क्षेत्र के ककोड़ा के जंगल में बुधवार को भीषण आग लग गई। यह जंगल बबीना आर्मी कैंट की फायरिंग रेंज का हिस्सा है। दोपहर में फायरिंग के दौरान लगी आग तेज हवा के कारण जल्द ही पूरे जंगल में फैल गई।

.

आग की चपेट में आने से जंगल में पड़े गोले और बारूद फटने लगे। इससे लगातार धमाके हो रहे थे, जिससे आसपास के गांवों में दहशत फैल गई। बसई पुलिस ने सुरक्षा के लिए आसपास के खेतों को खाली करा कर ग्रामीणों को दूर हटाया।

ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

आग बुझाने के लिए कई थानों से बुलाई गईं दमकलें

थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने दतिया, झांसी, बबीना, ललितपुर, खनियाधाना और पिछोर से दमकल वाहनों को बुलाया। रात 9 बजे तक फायर ब्रिगैड और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पा लिया गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दतिया से बड़ौनी एसडीओपी भी बसई पहुंचे।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

इस क्षेत्र में पहले भी गोला-बारूद से हादसे हो चुके हैं। पिछले महीने ही दो लोगों की मौत हुई थी। कुल मिलाकर अब तक चार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। यह घटनाएं जंगल से गोला-बारूद बीनने के दौरान हुईं।

#बबन #आरम #कट #क #फयरग #रज #म #लग #आग #जगल #म #पड #बरद #क #फटन #स #हआ #धमक #थन #स #मग #गई #फयर #बरगड #datia #News
#बबन #आरम #कट #क #फयरग #रज #म #लग #आग #जगल #म #पड #बरद #क #फटन #स #हआ #धमक #थन #स #मग #गई #फयर #बरगड #datia #News

Source link