बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय अंतर जिला स्तरीय युवा उत्सव का शनिवार को समापन हुआ। इस उत्सव में 417 छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया और कुल 22 विधाओं में प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद
.
समारोह की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। इसके बाद कुलगुरु ने प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने युवाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयासरत रहने और चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, “युवाओं को अपनी कला और कौशल को निखारने के लिए ऐसे मंचों की आवश्यकता है और यह उत्सव यही अवसर प्रदान करता है।”
इस उत्सव में कुल 22 विधाओं में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें एकल एवं समूह नृत्य, मिमिक्री, स्किट, मूक अभिनय, गायन और वाद्य संगीत जैसी कई विधाओं के विजेता शामिल रहे। इन विधाओं में से सबसे ज्यादा पुरस्कार भोपाल के छात्रों ने जीते। कुलगुरु एस.के.जैन ने इन विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता ने परंपराओं और आधुनिकता का शानदार संगम प्रस्तुत किया।
इस उत्सव में आठ जिलों—हरदा, विदिशा, राजगढ़, बैतूल, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन और सीहोर—से छात्रों ने भाग लिया। उत्सव के समापन में कुलसचिव आई.के. मंसूरी, प्रोफेसर पवन मिश्रा (अधिष्ठाता छात्र कल्याण), और कार्यक्रम संचालक प्रोफेसर अंशुजा तिवारी समेत विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
युवा उत्सव के प्रमुख विजेता
- समूह नृत्य/लोक नृत्य:तृतीय – नर्मदापुरम शासकीय गृह विज्ञान महाविद्यालयद्वितीय – भोपाल आनंद विहार कन्या महाविद्यालयप्रथम – बैतूल ज.सासाकी पीजी कॉलेज
- एकल नृत्य शास्त्रीय:तृतीय – हरदा डिग्री कॉलेजद्वितीय – नर्मदापुरम शासकीय नर्मदा महाविद्यालयप्रथम – भोपाल बीएसएस कॉलेज
- मूक अभिनय:तृतीय – हरदा डिग्री कॉलेजद्वितीय – बैतूल जेएच शासकीय पीजी महाविद्यालयप्रथम – भोपाल आई पर महाविद्यालय
- मिमिक्री:तृतीय – राजगढ़ वीर सावरकर शासकीय महाविद्यालयद्वितीय – भोपाल शासकीय शिक्षा विभागप्रथम – बैतूल जेएच शासकीय पीजी महाविद्यालय
- स्किट:द्वितीय – भोपाल संत हिरदाराम कन्या पीजी महाविद्यालयप्रथम – बैतूल जेएच शासकीय पीजी महाविद्यालय
इन विजेताओं को कुलगुरु ने पुरस्कृत किया और उनकी मेहनत की सराहना की। इस उत्सव ने न केवल छात्रों की प्रतिभा को उजागर किया, बल्कि उन्हें अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए प्रेरित भी किया।
#बरकतललह #वशववदयलय #म #यव #उतसव #क #समपन #वजतओ #क #कलगर #न #परदन #कए #परसकर #भपल #क #छतर #क #जबरदसत #जत #Bhopal #News
#बरकतललह #वशववदयलय #म #यव #उतसव #क #समपन #वजतओ #क #कलगर #न #परदन #कए #परसकर #भपल #क #छतर #क #जबरदसत #जत #Bhopal #News
Source link