0

बर्तनों की खनक और गहनों की चमक से सजा बाजार

धनतेरस को देखते हुए शहर के बाजार सज गए हैं। इनमें सराफा बाजार, बर्तन बाजार व इलेक्‍ट्रानिक्‍स के शोरूम शामिल हैं। धनतेरस को देखते हुए लश्कर, उपनगर ग्वालियर, मुरार के सराफा-बर्तन, इलेक्ट्रानिक्स-कारोबारियों ने लोगों के बजट के अनुरूप उत्पादों की पूरी शृंखला मंगा रखी है, ताकि ग्राहकों को लौटना न पड़े। बाजार में पीतल के साथ ही तांबा और कांसे के बर्तनों की मांग हैं।

Source link
#बरतन #क #खनक #और #गहन #क #चमक #स #सज #बजर
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/gwalior-the-clinking-of-utensils-and-the-glitter-of-jewellery-adorn-the-market-8357285