0

बर्फीली हवाओं का असर घटते ही मौसम बदला: इंदौर में रात में बढ़ी गर्मी, तीन दिन में 8 डिग्री बढ़ा तापमान; 15 मार्च के बाद तीखे होंगे गर्मी के तेवर – Indore News

बर्फीली हवाओं का असर घटते ही इंदौर और आसपास के क्षेत्रों में मौसम बदल गया है और गर्मी बढ़ रही है। पिछले तीन दिनों में दिन का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस बढ़ा है। दूसरी ओर रात का तापमान भी तीन दिनों में 8 डिग्री बढ़ा है। इससे अब दिन और रात को गर्मी का अहसास

.

शनिवार को इंदौर में दिन में गर्मी का असर दिखा। इस दौरान तापमान 33.8 (+1) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात का तापमान 18 (+3) डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार सुबह धूप खिलने के बाद से ही गर्मी का असर शुरू हो गया है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक 15 मार्च के बाद सूरज के तेवर और तीखे होने लगेंगे। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में रविवार से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है। ऐसा होने पर दो दिन बाद प्रदेश में भी असर देखने को मिल सकता है। हालांकि बारिश होने के अभी आसार नहीं है।

रविवार सुबह से ही गर्मी का असर शुरू हो गया है।

अब मार्च का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। इस दौरान इंदौर संभाग में रात का तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री ज्यादा होगा। रात में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के जोर पकड़ने के साथ तापमान इंदौर संभाग में सामान्य से 3-4 डिग्री बढ़कर 20-23 डिग्री तक रहेगा। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और दक्षिण-पूर्वी हवाओं के मिलने के कारण पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में बादल छाए रह सकते हैं। गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी हो सकती है।

इंदौर में मार्च का तापमान

दिन दिन का तापमान रात का तापमान
1 मार्च 32.2 (0) 17.6 (+3)
2 मार्च 30.7 (-2) 15.8 (+1)
3 मार्च 33.1 (+1) 16.8 (+2)
4 मार्च 30.5 (-2) 13.2 (-2)
5 मार्च 28.4 (-4) 10.8 (-4)
6 मार्च 30.8 (-2) 13 (-2)
7 मार्च 32.6 (0) 16.4 (0)
8 मार्च 33.8 (+1) 18 (+3)

#बरफल #हवओ #क #असर #घटत #ह #मसम #बदल #इदर #म #रत #म #बढ़ #गरम #तन #दन #म #डगर #बढ़ #तपमन #मरच #क #बद #तख #हग #गरम #क #तवर #Indore #News
#बरफल #हवओ #क #असर #घटत #ह #मसम #बदल #इदर #म #रत #म #बढ़ #गरम #तन #दन #म #डगर #बढ़ #तपमन #मरच #क #बद #तख #हग #गरम #क #तवर #Indore #News

Source link