0

बर्फीली हवाओं से रायसेन में बढ़ी ठंड: सीजन में पहली बार रात का तापमान 9 डिग्री से नीचे पहुंचा, गिरने लगी ओस – Raisen News

रायसेन में सोमवार सुबह कोहरे की धुंध छाई रही।

रायसेन में करीब आठ दिन बाद फिर सर्दी ने जोर पकड़ लिया है। उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। रात का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री से नीचे पहुंच गया जबकि दिन का अधिकतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। रात के स

.

जैसे-जैसे रात बढ़ती जाती है, वैसे ही सर्दी का एहसास भी होने लगता है। सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं। सोमवार सुबह कोहरे की धुंध छाई रही।

मौसम विभाग के अनुसार 20 दिसंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाएगा, जो जनवरी तक बना रहेगा।

सर्दी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेते नजर आ रहे हैं।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2Fcold-increased-in-raisen-due-to-icy-winds-134053956.html
#बरफल #हवओ #स #रयसन #म #बढ #ठड #सजन #म #पहल #बर #रत #क #तपमन #डगर #स #नच #पहच #गरन #लग #ओस #Raisen #News