0

बलिदान दिवस पर वीरों को किया याद: रायसेन में शहीद स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित किए; भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु श्रद्धा सुमन किए अर्पित – Raisen News

रायसेन में बलिदान दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा ने शहीद स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित कर वीर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यकर्ता वरुण खत्री ने बताया कि 23 मार्च 1931 को अंग्रेजी हुकूमत ने भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम हरि राजगुरु को फांसी दी थी। उन्होंने कहा

.

खत्री ने कहा कि इतनी कम उम्र में देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले वीर शहीदों को हम अपना आदर्श मानते हैं। किसी भी अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने से पहले हम इन शहीदों को याद करते हैं। उनका बलिदान हमारे विचारों में हमेशा अमर रहेगा।

इस अवसर पर शिवम् बघेल, बालमुकुंद मेघवंशी, पूर्व सोलंकी, आकाश पंथी, शुभम जाटव, रोहित सिंह, विकास चौहान, पीयूष खटीक, लोकेश महावार, और निखिल बघेल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#बलदन #दवस #पर #वर #क #कय #यद #रयसन #म #शहद #समरक #पर #दप #परजजवलत #कए #भगत #सह #सखदव #और #रजगर #शरदध #समन #कए #अरपत #Raisen #News
#बलदन #दवस #पर #वर #क #कय #यद #रयसन #म #शहद #समरक #पर #दप #परजजवलत #कए #भगत #सह #सखदव #और #रजगर #शरदध #समन #कए #अरपत #Raisen #News

Source link