इंदौर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर खंडेलवाल समाज ने अपना विशेष दिवस धूमधाम से मनाया। यह दिवस महर्षि खांडव द्वारा खंडेलवाल समाज की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
.
सुंदरदास पारमार्थिक ट्रस्ट के तत्वावधान में नवलखा चौराहे (संत सुंदरदास चौराहा) पर स्थित प्रतिमा स्थल पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित समाजजन
समाज के सदस्यों ने संत सुंदरदास जी की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया। इसके साथ ही माता सरस्वती और संत सुंदरदास की आरती और पूजन किया गया। कार्यक्रम में भजनों का आयोजन भी किया गया, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष दिनेश कूलवाल के साथ विवेक खंडेलवाल, रमेश गुप्ता, कैलाश खंडेलवाल, निर्भय खंडेलवाल, राजू डांगयाच, मधुसूदन भुखमरिया और राजेंद्र खंडेलवाल सहित समाज के अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। इस आयोजन के माध्यम से समाज की एकता और सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का प्रयास किया गया।
#बसत #पचम #पर #मन #खडलवल #दवस #इदर #म #सत #सदरदस #क #परतम #क #दगधभषक #आरत #और #परसद #वतरण #Indore #News
#बसत #पचम #पर #मन #खडलवल #दवस #इदर #म #सत #सदरदस #क #परतम #क #दगधभषक #आरत #और #परसद #वतरण #Indore #News
Source link