बसई थाना अंतर्गत श्री राम कॉलेज के चौकीदार का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। कुल्हाड़ी से बार कर उसकी हत्या कर दी गई। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मौका मुआयना किया। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पार हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस
.
पुलिस के मुताबिक, प्रहलाद रेलवे स्टेशन के पास श्रीराम कॉलेज में चौकीदारी का काम करता था। गुरुवार सुबह दस बजे सूचना मिली कि चौकीदार की किसी ने कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी है। मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक के कनपटी के बगल में गहरा घाव था। मामले में किसी महिला से अवैध संबंधों की बात सामने आई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घर से पार्टी का कहकर निकला था
प्रहलाद के पिता हरिराम लोधी ने बताया कि बुधवार को रात करीब आठ बजे प्रहलाद घर पर बोला कि रोटी बना दो। रोटी साथ में लेकर जाऊंगा और वहीं पर खाऊंगा। मां ने रोटी बनाई और प्रहलाद रोटी लेकर चलने लगा तो मैंने कहा कि अकेले रोटी लेकर जा रहा है, सब्जी क्यों नहीं ले जा रहा है तो प्रहलाद ने कहा कि वेयर हाउस में पार्टी है, सब्जी वहीं बन रही है। हरिराम नेपूछा कि पार्टी किसके साथ है तो प्रहलाद ने बताया कि हजरत लोधी निवासी पच्चर गढ़ के साथ पार्टी होगी, इतना कहकर प्रहलाद घर से बाइक लेकर निकल आया। गुरुवार को सुबह सात बजे तक प्रहलाद घर नहीं पहुंचा तो पिता ने फोन लगाया। लेकिन प्रहलाद का फोन रिसीव नहीं हुआ। करीब 10 बजे राजेश लोधी निवासी बसई ने फोन पर बताया कि जल्दी श्रीराम कॉलेजआ जाओ तुम्हारा लड़का खून से लथपथ पड़ा है।
थाना प्रभारी सचिदानंद शर्मा ने बताया कि परिजनों ने भी किसी पर शक नहीं जताया है। अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
#बसई #म #कलज #क #चकदर #क #हतय #रत #म #दसत #क #सथ #क #थ #परट #अजञत #पर #ममल #दरज #datia #News
#बसई #म #कलज #क #चकदर #क #हतय #रत #म #दसत #क #सथ #क #थ #परट #अजञत #पर #ममल #दरज #datia #News
Source link