कैंडल जलाकर छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई।
देवास में न्यायालय के सामने बस की टक्कर से छात्रा रीना ठाकुर की दर्दनाक मौत के बाद शहर में रोष फैल गया है। सोमवार रात शहर कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस ने कैलादेवी चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया और मृतका को श्रद्धांजलि अर्पित की।
.
न्यायालय के सामने हुई दुर्घटना से गुस्साए शहरवासी
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि देवास की होनहार बेटी की मौत से पूरा शहर स्तब्ध है। उन्होंने इस त्रासदी के लिए सभी को जिम्मेदार ठहराया और सवाल उठाया कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद ब्रिज का निर्माण सही स्थान पर क्यों नहीं किया गया, जिससे इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था।
श्रद्धांजलि सभा में मृतका का छोटा भाई भी शामिल हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी और इस मुद्दे पर विरोध जताया।
लोगों ने कैंडल जलाकर मृतका को श्रद्धांजलि दी।
#बस #क #टककर #म #जन #गवन #वल #छतर #क #शरदधजल #दवस #म #कगरस #न #नकल #कडल #मरच #मतक #क #भई #भ #शमल #हआ #Dewas #News
#बस #क #टककर #म #जन #गवन #वल #छतर #क #शरदधजल #दवस #म #कगरस #न #नकल #कडल #मरच #मतक #क #भई #भ #शमल #हआ #Dewas #News
Source link