0

बस से उतरे यात्री की मौत: बड़ौद मार्ग पर चलते हुए अचानक गिरा, हॉस्पिटल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित – Agar Malwa News

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर मंगलवार सुबह 8 बजे एक 50 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई।

.

जिला हॉस्पिटल स्थित पुलिस चौकी प्रभारी रामलाल पवार ने जानकारी देते हुए बताया कि अचेत अवस्था में ग्राम आमला निवासी मानसिंह पिता पन्नालाल यादव (50) को जिला हॉस्पिटल लाया गया था। जहां चिकित्सक ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया।

जिला हॉस्पिटल स्थित पुलिस चौकी में शव के पंचनामे की कार्रवाई हुई।

कोतवाली थाने के प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र बौरासी ने बताया कि विवेकानंद नगर जोड़ के पास बस से उतरकर पैदल चलते हुए अचानक जमीन पर गिर गया। जिसे राहगीर की मदद से हॉस्पिटल लाया गया था।

वहां मौजूद राहगीर ने जानकारी दी कि मृतक बड़ौद रोड की एक क्रेशर मशीन पर खाना बनाने का काम करता था और वहीं जा रहा था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम करा रही है।

#बस #स #उतर #यतर #क #मत #बडद #मरग #पर #चलत #हए #अचनक #गर #हसपटल #म #डकटर #न #कय #मत #घषत #Agar #Malwa #News
#बस #स #उतर #यतर #क #मत #बडद #मरग #पर #चलत #हए #अचनक #गर #हसपटल #म #डकटर #न #कय #मत #घषत #Agar #Malwa #News

Source link