0

बस स्टैंड को शहर से बाहर ले जाने का विरोध: ड्राइवर-कंडक्टर के वर्दी पहनने और निर्धारित स्थान से बस चलाने पर बनी सहमति – Betul News

पुलिस अधिकारियों, ट्रैफिक अमले ने बस ऑपरेटर्स से की चर्चा।

शहर में बिगड़ रही ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर शनिवार को पुलिस अधिकारियों, ट्रैफिक अमले ने बस मालिक, बस एजेंटों के साथ बैठक की। बस ऑपरेटर्स और अधिकारियों ने व्यवस्थाएं बनाने के लिए बस स्टैंड समेत कई क्षेत्रों का दौरा भी किया। इस दौरान नियमों के पालन पर स

.

शनिवार देर शाम ट्रैफिक अमले की कंट्रोल रूम में बस ऑपरेटर्स के साथ हुई बैठक के बाद ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन के साथ बस ऑपरेटर्स और एजेंट ने बस स्टैंड का दौरा किया। बसों की पार्किंग में आ रही समस्या को लेकर यहां बस ऑपरेटर्स ने अपनी देखते बताते हुए। बस स्टैंड के पीछे के ग्राउंड को व्यवस्थित करने की मांग की है।

वर्दी में रहने,रास्ते में बस न रखने के निर्देश

ट्रैफिक इंचार्ज गजेंद्र केन ने बताया कि आज अधिकारियों की ऑपरेटर्स के साथ गोष्ठी आयोजित हुई, जिसमें शहर की यातायात व्यवस्था पर चर्चा हुई।उसमें बसों की व्यवस्थित पार्किंग की व्यवस्था बना रहे है। अक्सर स्टैंड से निकलने वाली बसों को बस चालकों द्वारा जगह-जगह बस रोककर रास्ता जाम कर दिया जाता है। वे निर्धारित स्थान से सवारी न लेकर कहीं से भी सवारी ले रहे है। इसे रोकने को कहा गया है। निर्णय हुआ है कि ड्राइवर-कंडक्टर वर्दी धारण करेंगे। ऑल इंडिया परमिट की बसें बस स्टैंड पर आ रही है। उनके ऑपरेटर से चर्चा करेंगे। ताकि लोकल ऑपरेटर्स के व्यवसाय को नुकसान न पहुंचे।

शहर से बाहर स्टैंड का विरोध

बस ऑपरेटर संघ के जिलाध्यक्ष विकास आर्य ने बस स्टैंड को शहर से बाहर किए जाने के प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि स्टैंड को PWD के स्थान माचना के पास ले जाने पर सभी सहमत है, लेकिन इसे शहर से दूर ले जाने पर वे सहमत नहीं है। उन्होंने कहा कि आइंदा बस चालक पेट्रोल पंप पर बस खड़ी नहीं रहेगी। वे वर्दी पर रहेंगे। अगर उल्लंघन होता है तो ट्रैफिक आमला कार्रवाई करे।

गेंदा चौक पर मजदूर और स्कूली छात्रों के लिए स्टॉपेज होना चाहिए। इसके लिए वे कलेक्टर और जनप्रतिनिधियों से मांग करेंगे। बस स्टैंड को खाली स्थान पर पार्किंग के लिए नीचे व्यवस्थित कर दे, तो बेहतर रहेगा।

#बस #सटड #क #शहर #स #बहर #ल #जन #क #वरध #डरइवरकडकटर #क #वरद #पहनन #और #नरधरत #सथन #स #बस #चलन #पर #बन #सहमत #Betul #News
#बस #सटड #क #शहर #स #बहर #ल #जन #क #वरध #डरइवरकडकटर #क #वरद #पहनन #और #नरधरत #सथन #स #बस #चलन #पर #बन #सहमत #Betul #News

Source link