इंदौर के एमआईजी इलाके में शुक्रवार रात एक युवक ने दूसरे युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। युवक को गंभीर हालत में मेंदाता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़कर पीटने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
.
टीआई सीबी सिंह के मुताबिक, नंदानगर नगर में रहने वाले पीयूष वर्मा पर लविश बरोड ने चाकू से हमला किया है। घटना संजय नगर के पास चर्च की है। यहां पर लविश ने अपनी बहन के साथ था। उसने पीयुष को मिलने बुलाया था। दोनों के बीच बातचीत हो रही थी। इतने में लविश ने पीयूष के पेट में चाकू मार दिया। घटना में पीयूष के दोस्त जय रावत को भी पैर में चाकू लगा है। उसे एमवाय अस्पताल ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि पीयूष और लविश की बहन दोस्त हैं। लविश को यह दोस्ती पसंद नहीं है
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fthe-girls-brother-stabbed-her-134194243.html
#बहन #क #दसत #क #पट #म #चक #मर #घयल #भड़ #न #आरप #क #पकड़कर #पट #फर #पलस #क #हवल #कय #Indore #News