मैहर पुलिस ने फोर व्हीलर की खरीदी और बिक्री की आड़ में साढ़े 6 लाख की ठगी करने के मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ गुरुवार (12 दिसंबर) को एफआईआर दर्ज की है। पीड़ित ने 23 नवंबर केस दर्ज करने थाने पर आवेदन दिया था। जांच के बाद पुलिस ने आज मुकदमा दर्ज किया
.
ये है पूरा मामला
थाना प्रभारी अनीमेश द्विवेदी ने बताया कि पुरानी बस्ती निवासी समीर पिता हबीब खान (28) ने पूजा मिश्रा उसके भाई विवेक तिवारी और विपिन तिवारी के साथ कार खरीदने के लिए अनुबंध किया था। तब आरोपियों ने कागजी कार्रवाई कर यह कहते हुए 6 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए कि गाड़ी अभी फाइनेंस पर है।
ऐसे में उसकी बकाया किस्त अदा करनी है। इसके बाद गाड़ी ट्रांसफर करा देंगे। इस दौरान पूजा और विपिन ने एक युवक को अपना ड्राइवर संजय साकेत बताते हुए कागजों में गवाह के तौर पर दस्तखत कराए थे।
मगर, 19 सिंतबर को पता चला कि उक्त युवक का असली नाम संजय नहीं विवेक तिवारी है और वह पूजा और विपिन का छोटा भाई है। यह खुलासा होते ही पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो कुछ दिन टाल-मटोल करने के बाद आरोपी धमकी देने पर उतारू हो गए।
अतंतः पीड़ित ने 23 नवंबर को मैहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच के बाद बीएनएस की धारा 319/2और 318/4 के तहत तीनों पर केस दर्ज किया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#बहन #समत #भइय #पर #ठग #क #कस #महर #म #कर #बचन #क #नम #पर #सढ #लख #हडप #Maihar #News
#बहन #समत #भइय #पर #ठग #क #कस #महर #म #कर #बचन #क #नम #पर #सढ #लख #हडप #Maihar #News
Source link