0

बहू ऐश्वर्या ने अमिताभ को बर्थडे विश किया: बेटी आराध्या के साथ फोटो शेयर कर लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी’, फैंस बोले- आप क्वीन हो

53 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को अपना 82वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी।

बहू ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक पोस्ट शेयर किया। ऐश ने बेटी आराध्या के साथ अमिताभ का फोटो शेयर कर लिखा- ‘हैप्पी बर्थडे पा-दादाजी, गॉड ब्लेस यू।’

ऐश ने इस फोटो और कैप्शन के साथ अमिताभ को बर्थडे विश किया।

ऐश ने इस फोटो और कैप्शन के साथ अमिताभ को बर्थडे विश किया।

फैंस ने की जेस्चर की तारीफ ऐश की इस पोस्ट पर कई फैंस ने अलग-अलग रिएक्शंस दिए हैं। कई यूजर्स ने उनके इस जेस्चर के लिए उन्हें क्वीन बताया है। वहीं कुछ का कहना है कि ऐश और अभिषेक के डिवोर्स की चर्चा करने वाले इस पोस्ट को देखकर चुप हो जाएं।

ऐश की इस पोस्ट पर फैंस ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया।

ऐश की इस पोस्ट पर फैंस ने कुछ इस तरह रिएक्ट किया।

जलसा के बाहर आकर फैंस से मिले बिग-बी अपने 82वें जन्मदिन पर अमिताभ ने बंगले के बाहर आकर फैंस का अभिवादन भी किया। उन्होंने अपने ब्लॉग पर कई तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में जहां एक फैन अपने सीने पर बच्चन का टैटू गुदवाए नजर आ रहा है। वहीं एक फैन ने उन्हें बर्थडे विश करते हुए रंगोली बनाई है।

बिग बी के बर्थडे पर फिल्म जगत के भी कई सितारों ने उन्हें विश किया।

अमिताभ अपने जन्मदिन पर भी फैंस से मिलने बंगले के बाहर आए।

अमिताभ अपने जन्मदिन पर भी फैंस से मिलने बंगले के बाहर आए।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर फैंस की कई तस्वीरें शेयर कीं।

उन्होंने अपने ब्लॉग पर फैंस की कई तस्वीरें शेयर कीं।

ऐश्वर्या राय को लेकर लंबे समय से जिस तरह से खबरें आ रही हैं उनमें यही दावा किया जा रहा था कि बच्चन परिवार से एक्ट्रेस के रिश्ते में दरार आ गई है। इसके अलावा कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि ऐश और अभिषेक तलाक लेने वाले हैं।

……………..………

इस खबर से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…

1. SIIMA अवॉर्ड्स में बेटी के साथ शामिल हुईं ऐश्वर्या:‘पोन्नियन सेल्वन’ के लिए मिला बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स अवॉर्ड, मां के फोटोज कैप्चर करती दिखीं आराध्या

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में दुबई में हुए SIIMA (साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स) अवॉर्ड फंक्शन में शामिल हुईं। इस मौके पर ऐश के साथ उनकी बेटी आराध्या भी मौजूद थीं। पूरी खबर पढ़ें…

2. पेरिस में ऐश्वर्या और आलिया ने की रैंप वॉक:फैंस ने दिया ‘इंडियन क्वीन’ का टैग, पेरिस फैशन वीक 2024 से वीडियोज वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और आलिया भट्‌ट ने ‘पेरिस फैशन वीक 2024’ में रैंप वॉक की है। दोनों के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#बह #ऐशवरय #न #अमतभ #क #बरथड #वश #कय #बट #आरधय #क #सथ #फट #शयर #कर #लख #हपप #बरथड #पददज #फस #बल #आप #कवन #ह
2024-10-12 07:29:00
https://www.bhaskar.com/entertainment/bollywood/news/aishwarya-wishes-amitabh-on-his-birthday-133793271.html