बहोरीबंद तहसील के राजस्व निरीक्षक मंडल बाकल के पटवारी अनिल कोल को एसडीएम राकेश कुमार चौरसिया ने सस्पेंड कर दिया है। पटवारी कोल अपने हल्का मुख्यालय के बजाय 25 किलोमीटर दूर बहोरीबंद में निजी कार्यालय बनाकर काम कर रहे थे।
.
सस्पेंशन के दौरान पटवारी कोल का मुख्यालय तहसील कार्यालय बहोरीबंद तय किया गया है। उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। मामला 11 फरवरी को सामने आया, जब बाकल की जन सुनवाई में ग्राम सिंहुड़ी की महिला विद्याबाई ने शिकायत दर्ज कराई।
एसडीएम ने इस मामले में पटवारी से जांच रिपोर्ट मांगी थी। कोल ने 21 मार्च को अपने निजी कर्मचारी के माध्यम से अपूर्ण जांच रिपोर्ट भेजी। जब उनकी जानकारी ली गई तो पता चला कि वे बहोरीबंद में शिव गणेश पटेल के मकान में बने अपने निजी कार्यालय में बैठे हैं। उनका फोन भी स्विच्ड ऑफ मिला।
एसडीएम ने सभी पटवारियों को अपने-अपने हल्का मुख्यालय में रहकर काम करने के निर्देश दिए थे। फार्मर आईडी कार्ड, ई-केवाईसी और वसूली कार्य के लिए भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन कोल ने इन निर्देशों की अवहेलना की। उनकी इस लापरवाही से किसानों को छोटे-छोटे कामों के लिए 25 किलोमीटर दूर जाना पड़ता था।
#बहरबद #क #पटवर #ससपड #कम #दर #नज #करयलय #म #बठकर #करत #थ #कम #कसन #क #हत #थ #परशन #Katni #News
#बहरबद #क #पटवर #ससपड #कम #दर #नज #करयलय #म #बठकर #करत #थ #कम #कसन #क #हत #थ #परशन #Katni #News
Source link