0

बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करते ही सूर्या ने धोनी को पछाड़ रच दिया इतिहास, कोहली के बराबर पहुंचे – India TV Hindi

Image Source : AP
टीम इंडिया

भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया तीसरा T20I मुकाबला ऐतिहासिक रहा। इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए T20I में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया और फिर बांग्लादेश को 164 रन पर रोकते हुए 133 रनों से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस तरह टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की T20I सीरज में भी बांग्लादेश का क्लीन स्वीप कर दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए संजू सैमसन के तूफानी शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 297 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बनाया था। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 7 विकेट खोकर 164 रन ही बना सकी। इस तरह टीम इंडिया ने T20I में रनों के हिसाब से अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। भारत की ये लगातार 10वीं T20 जीत भी है। 

T20I में भारत की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत

  • 168 रन बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023
  • 143 रन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2018
  • 133 रन बनाम बांग्लादेश, हैदराबाद, 2024
  • 106 रन बनाम साउथ अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2023
  • 101 रन बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2022
  • 100 रन बनाम जिम्बाब्वे, हरारे, 2024

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया दूसरी बार किसी टीम का सूपड़ा साफ करने में कामयाब रही। इससे पहले टीम इंडिया ने सूर्या के नेतृत्व में श्रीलंका को 3-0 से हराया था। इस तरह सूर्या ने क्लीन स्वीप करने के मामलें में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ा और विराट कोहली की बराबरी कर ली। 

T20I में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाले भारतीय कप्तान

  • रोहित के नेतृत्व में 6 बार
  • सूर्या के नेतृत्व में 2 बार*
  • कोहली के नेतृत्व में 2 बार
  • धोनी के नेतृत्व में 1 बार

सूर्यकुमार यादव बांग्लादेश का क्लीन स्वीप करने से पहले अपनी कप्तानी में T20I सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को हरा चुके हैं। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज 1-1 से बराबरी पर रही थी। सूर्या भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने टीम इंडिया को क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 2 बार 100 से ज्यादा रनों के अंतर से जीत दिलाई है। 

T20I में कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन

  • ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराया
  • साउथ अफ्रीका को 1-1 से बराबरी पर रोका
  • श्रीलंका को 3-0 से हराया
  • बांग्लादेश को 3-0 से हराया

100+ रन के अंतर से सबसे ज्यादा T20I जीत दर्ज करने वाले भारतीय कप्तान

  • 2 – सूर्यकुमार यादव*
  • 1 – विराट कोहली
  • 1 – हार्दिक पांड्या
  • 1 – केएल राहुल
  • 1 – शुभमन गिल

 

Latest Cricket News



Source link
#बगलदश #क #कलन #सवप #करत #ह #सरय #न #धन #क #पछड #रच #दय #इतहस #कहल #क #बरबर #पहच #India #Hindi
[source_link