बांग्लादेश में हिंदुओं, साधु संतों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ भारत में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हिंदू संगठन और सकल हिंदू समाज के लोग इस मुद्दे पर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। वहीं नर्मदापुरम के रहने वाले भाजपा के झुग्गी झोपड़ी प्
.
अखिलेश खंडेलवाल ने इसके लिए नोबेल फाउंडेशन के अध्यक्ष लार्स हेकन वर्ग को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे अमानवीय घटनाओं का उल्लेख किया है, जिनमें हिंदू अल्पसंख्यकों पर हमले, लूटमार, बलात्कार और हत्याएं शामिल हैं। खंडेलवाल के मुताबिक बांग्लादेश में इस समय जो हालात हैं, वो पूरी तरह से अशांति और असुरक्षा से भरे हुए हैं। ऐसे में जिस देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हजारों निर्दोष लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं, उसे शांति पुरस्कार देना पूरी तरह से अनुपयुक्त है।
ईमेल के जरिए नोबेल फाउंडेशन को भेजा पत्र खंडेलवाल ने पत्र में ये भी लिखा है कि इस तरह के कृत्यों के बावजूद मोहम्मद युनुस को शांति पुरस्कार मिलना बेमानी है। इसलिए उन्होंने नोबेल पुरस्कार वापस लेने की अपील की है। उन्होंने यह पत्र ईमेल के माध्यम से नोबेल फाउंडेशन को भेजा है और इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fnarmadapuram%2Fnews%2Fdemand-to-withdraw-nobel-prize-from-bangladesh-prime-minister-134070111.html
#बगलदश #क #परधनमतर #स #नबल #परसकर #वपस #लन #क #मग #हदओ #पर #ह #रह #अतयचर #क #वरध #म #भजप #नत #न #लख #पतर #narmadapuram #hoshangabad #News