0

बांग्लादेश के सचिवालय में लगी आग: 6 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया; टेंकर की चपेट में आने से एक दमकलकर्मी की मौत

ढाका4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के सेगुनबागीचा इलाके में बुधवार देर रात करीब 2 बजे सचिवालय में आग लग गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग सबसे पहले सचिवालय की बिल्डिंग नंबर 7 में लगी थी। इसके बाद फैलती गई।

आग की खबर मिलते ही दमकल विभाग ने मौक पर 8 यूनिट भेज दी थी। हालांकि आग को काबू में करने के लिए बाद में दमकल की 10 और यूनिट मौके पर भेजी गई। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से 6 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया।

दमकल की मीडिया सेल के अधिकारी शाहजहां शिकदर के मुताबिक दमकल विभाग को रात 1:52 बजे आग लगने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 1:54 पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। आग पर सुबह 8:05 बजे काबू पा लिया गया।

आग की तस्वीरें…..

ट्रक की चपेट में आने से एक दमकल कर्मी की मौत

दमकल विभाग ने बताया कि आग पर काबू पाने के दौरान एक दमकलकर्मी ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक वह टैंकर में पाइप लगाने जा रहा, तभी उसे एक दूसरे टेंकर ने टक्कर मार दी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

इसके अलावा एक दूसरे दमकल कर्मी को पैर में चोट आई है।

———————————————-

ये खबर भी पढ़ें….

कजाकिस्तान में प्लेन क्रैश, 38 लोगों की मौत:अजरबैजान से रूस जा रहा था; जमीन से टकराने के बाद धमाका, 2 हिस्सों में टूटा

कजाकिस्तान के अक्ताऊ में बुधवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक हादसे में 38 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। हादसे के करीब 10 घंटे बाद रात 9:30 बजे कजाक उप-प्रधानमंत्री कनात बोजुम्बाएव ने मृतकों की संख्या की पुष्टि की। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link
#बगलदश #क #सचवलय #म #लग #आग #घट #क #मशककत #क #बद #कब #पय #टकर #क #चपट #म #आन #स #एक #दमकलकरम #क #मत
https://www.bhaskar.com/international/news/fire-breaks-out-at-bangladesh-secretariat-134186330.html