0

बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज में टी-20 मैच जीता: विडींज को पहले मैच में 7 रन से हराया; मेहदी हसन प्लेयर ऑफ द मैच

स्पोर्ट्स डेस्क6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

पहला टी-20 जीतकर खुशी मनाती वेस्टइंडीज टीम।

बांग्लादेश ने पहले टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 7 रन से हरा दिया है। बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को उसके घर पर पहली बार टी-20 में हराया है। सोमवार को सेंट विंसेट में खेले गए मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकोट पर 147 का स्कोर बनाया। जवाब में विंडीज टीम 19.5 ओवर में 140 रन पर ही सिमट गई।

बांग्लादेश ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। दूसरा मैच 18 दिसंबर को किंग्सटन में खेला जाएगा। ऑलराउंडर मेहदी हसन पहले 26 रन बनाकर नाबाद रहे। उसके बाद 4 विकेट भी झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

सरकार बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए टॉस हारकर पहले खेलते हुए बांग्लादेश ने 30 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद सौम्य सरकार और जाकेर अली ने पारी को संभाला। सौम्य ने 32 बॉल पर 43 रन और जाकेर ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए। मेहदी हसन ने नाबाद 26 रन की पारी खेली। आखिर में शमीम हुसैन ने 13 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को 147 रन के स्कोर तक पहुंचाया। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन और ओबेड मैकॉय ने 2-2 विकेट झटके। रोस्टन चेज और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला।

पॉवेल ने 35 बॉल पर 60 रन बनाए टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 38 रन के स्कोर तक अपने 5 विकेट गंवा दिए। कप्तान रोवमैन पॉवेल ने अर्धशतक लगाया, लेकिन जीत नहीं दिला सके। पॉवेल ने 35 बॉल पर 60 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 22 और जोनसन चार्ल्स 20 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन ने 4 विकेट झटके। तस्कीन अहमद और हसन महमूद ने 2-2 विकेट लिए। तंजीम हसन और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

————————————————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कमेंटेटर ने बुमराह को बंदर कहा, फिर माफी मांगी

इंग्लैंड की पूर्व क्रिकेटर और फॉक्स स्पोर्ट्स की कमेंटेटर ईसा गुहा ने जसप्रीत बुमराह से नस्लीय टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। ईसा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के गाबा टेस्ट के दूसरे दिन रविवार, 15 दिसंबर को कमेंट्री के दौरान बुमराह के लिए प्राइमेट शब्द का इस्तेमाल किया था। प्राइमेट का एक अर्थ बंदर भी होता है। इसके बाद मामला तूल पकड़ने लगा तो ईसा ने बुमराह से माफी मांग ली। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link
#बगलदश #पहल #बर #वसटइडज #म #ट20 #मच #जत #वडज #क #पहल #मच #म #रन #स #हरय #महद #हसन #पलयर #ऑफ #द #मच
[source_link