ढाका6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस्कॉन नमहट्टा सेंटर पर हुए हमले में लक्ष्मी नारायण देवता की मूर्ति जल गई। तस्वीर- सोशल मीडिया
बांग्लादेश में कट्टरपंथियों ने एक बार फिर इस्कॉन मंदिर को निशाना बनाया है। शनिवार को राजधानी ढाका में इस्कॉन मंदिर में आग लगा दी गई। कोलकाता इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने PTI को बताया कि बांग्लादेश में लगातार वैष्णव सम्प्रदाय और इस्कॉन सदस्यों को टारगेट कर हमले किए जा रहे हैं।
राधारमण दास ने X पोस्ट में लिखा- बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा सेंटर को जला दिया गया। हमले में श्री श्री लक्ष्मी नारायण देवता की मूर्तियों समेत मंदिर का सामान पूरी तरह से जल गया। आज रात 2-3 बजे के बीच उपद्रवियों ने ढाका में मौजूद श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर में आग लगा दी।
उन्होंने आरोप लगाया कि उपद्रवियों ने मंदिर में आग लगाने के लिए पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल किया। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से हमारी अपील के बाद भी, पुलिस इन हमलों से निपटने के लिए कोई खास कदम नहीं उठा रही है।
बांग्लादेश में हमारी उम्मीद से एकदम उलट तस्वीर राधारमण दास ने ANI से कहा- हम उम्मीद कर रहे थे अब हिंसा कम होगी, दो दिन में हिंसा कुछ कम भी हुई थी, लेकिन आज हुई घटना बहुत दुखद है। अंतरिम सरकार के प्रमुख ने अल्पसंख्यक समूहों के प्रमुखों से मुलाकात भी की थी। इसके बाद हम लोग हालात में बदलाव की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन अब जो देख रहे हैं वो एकदम अलग ही तस्वीर है।
मेरे पास और भी कई वीडियो आए हैं, जिसमें कुछ लोग धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अगर सरकार इस्कॉन को बैन नहीं करेगी तो हम खुद इस्कॉन के लोगों की हत्या करना शुरू करेंगे। सरकार को ऐसे लोगों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
भारतीय केंद्रीय मंत्री की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पश्चिम बंगाल BJP अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने X पोस्ट में कहा- बांग्लादेश के ढाका में इस्कॉन नमहट्टा सेंटर पर हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें श्री श्री लक्ष्मी नारायण के विग्रह और मंदिर का सामान जल गया। दोषियों को कटघरे में लाने और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए।
नीचे दिए पोल में हिस्सा लेकर बांग्लादेश में इस्कॉन हमले पर अपनी राय दें…
इस्कॉन पर बैन लगाने के लिए केस भी दायर बांग्लादेश में 5 अगस्त, 2024 को शेख हसीना सरकार गिरने के बाद हिंदू आबादी निशाने पर है। मंदिरों पर हमले हो रहे हैं। हिंदू नेताओं को धमकियां मिल रही हैं। इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास देशद्रोह के आरोप में 25 नवंबर से पुलिस हिरासत में हैं।
कट्टरपंथी मुस्लिम इस्कॉन पर बैन लगाना चाहते हैं। चट्टोग्राम में 2 केस भी दायर हुए हैं।
————————————-
बांग्लादेश से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…
पाकिस्तानियों को अब बिना सिक्योरिटी क्लीयरेंस बांग्लादेश में एंट्री:भारतीयों को वीजा देने में कटौती, बांग्लादेशी फॉरेन एडवाइजर बोले- भारत से हमारे रिश्ते बदल गए
पाकिस्तानी नागरिक अब बिना सिक्योरिटी क्लीयरेंस के भी बांग्लादेश में एंट्री कर सकेंगे। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा अप्लाई करने से पहले सिक्योरिटी क्लीयरेंस की शर्त को खत्म कर दिया है। लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश के गृह मंत्रालय के सिक्योरिटी सर्विसेज डिवीजन (SSD) ने विदेश मंत्रालय को इस बारे में जानकारी दी। यहां पढ़ें पूरी खबर…