0

बांधवगढ़ के बाघ का एसटीआर नया ठिकाना: पिंजरे से निकलते ही नए घर में लगाई दौड़, देखें VIDEO… – narmadapuram (hoshangabad) News

बांधवगढ़ से लाए गए 3 साल के बाघ को मंगलवार को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में छोड़ा गया। दोपहर करीब 2 बजे चूरना के बाड़े में टाइगर को छोड़ा गया। पिंजरे से बाहर निकलकर एसटीआर में अपने नए घर में बाघ ने दौड़ लगाई।

.

बता दें कि यह 5वां बाघ है, जो अन्य टाइगर रिजर्व से यहां शिफ्ट किया गया है। एसटीआर में जंगल बड़ा है और टेरिटरी बनाने के लिए पर्याप्त जगह है। इंसानों का दखल भी कम है। बांधवगढ़ भले नेशनल पार्क है लेकिन एसटीआर का वन क्षेत्र इससे 1 हजार 144 वर्ग किमी में ज्यादा बड़ा है। यहां करीब 50 गांव विस्थापित हो चुके हैं। बांधवगढ़ में बाघ ज्यादा होने के कारण संघर्ष की स्थिति बनती है।

एसटीआर में अभी 62 से ज्यादा बाघ-बाघिन हैं। सोमवार को बांधवगढ़ से बाघ को टीम लेकर रवाना हुई, देर रात को एसटीआर के चूरना लाया गया था।

देखिए तस्वीरें…

#बधवगढ #क #बघ #क #एसटआर #नय #ठकन #पजर #स #नकलत #ह #नए #घर #म #लगई #दड #दख #VIDEO.. #narmadapuram #hoshangabad #News
#बधवगढ #क #बघ #क #एसटआर #नय #ठकन #पजर #स #नकलत #ह #नए #घर #म #लगई #दड #दख #VIDEO.. #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link