बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में चार हाथियों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद मौके पर अधिकारी पहुंचे।
उमरिया के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में मंगलवार को चार जंगली हाथियों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वहीं, चार की हालत गंभीर है। घटना मंगलवार शाम करीब 4 बजे खितौली परिक्षेत्र के सलखनियां के जंगल की है।
.
जानकारी के बाद टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर पहुंची है। आशंका है कि हाथियों ने कोई जहरीला पदार्थ खाया है।
शाम करीब 4 बजे सूचना मिली कि जंगल में 15 हाथियों का झुंड घूम रहा था। इनमें आठ हाथियों की तबीयत बिगड़ गई। मौके पर आठों हाथी बेहोश होकर गिर गए। इस पर बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से डॉक्टरों का दल और अधिकार मौके पर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने चार हाथियों को मृत घोषित कर दिया। बाकी चार हाथियों की हालत गंभीर है। अधिकारी जंगल में झुंड में शामिल 7 हाथियों की निगरानी भी कर रहे हैं।
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के जंगल में चार हाथियों की मौत हो गई।
डॉक्टर बोले- हाथियों ने जहरीला पदार्थ खाया
इस मामले में बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। डॉक्टरों का मानना है कि हाथियों ने या तो काेई जहरीला पदार्थ खाया है। आशंका ये भी है कि किसी ने उन्हें जहरीला पदार्थ खिला दिया हो। अधिकारी इस साजिश की आशंका को लेकर भी जांच कर रहे हैं।
Source link
#बधवगढ़ #टइगर #रजरव #म #चर #हथय #क #सदगध #मत #चर #क #हलत #गभर #जहरल #पदरथ #खन #क #आशक #सजश #क #लकर #भ #जच #Umaria #News
https://www.bhaskar.com/local/mp/umaria/news/four-elephants-die-under-suspicious-circumstances-in-bandhavgarh-tiger-reserve-133882468.html