बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाथियों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए वन विभाग ने एक दिन की कार्यशाला की। सोमवार को मानपुर बफर क्षेत्र में विशेषज्ञों ने सुरक्षा कर्मियों को हाथी-मानव संघर्ष से निपटने के लिए स्पेशल ट्रेनिंग दी गई।
.
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व बाघों के लिए प्रसिद्ध है, लेकिन हाल में हाथियों की उपस्थिति ने नई चुनौतियां खड़ी की हैं। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वन्यजीव संरक्षण और मानव सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने के लिए हुआ।
30 से ज्यादा फील्ड स्टाफ को दिया गया प्रशिक्षण
प्रशिक्षण में 30 से अधिक फील्ड स्टाफ को हाथियों के व्यवहार की बारीक जानकारी दी गई। इसमें हाथियों की प्रजातियों की पहचान, नर-मादा में अंतर और झुंड के व्यवहार के बारे में बताया गया। सुरक्षाकर्मियों को हाथियों से बचाव के आधुनिक तरीकों के बारे में बताया, जिसमें फ्लिकर लाइट, सोलर फेंसिंग और अलार्म सिस्टम जैसी तकनीक का इस्तेमाल शामिल है।
परिक्षेत्र अधिकारी मुकेश अहिरवार ने बताया कि
ट्रेनिंग का मकसद मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकना है। इसके लिए क्षेत्र में नियमित गश्त की जाती है। सुरक्षाकर्मियों को आपातकालीन स्थितियों में धुएं और आग का इस्तेमाल करके हाथियों को नियंत्रित करने की विधियों का भी प्रशिक्षण दिया गया।
#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #हथमनव #सघरष #रकन #क #तयर #स #अधक #सरकषकरमय #क #हथय #स #बचव #क #द #गई #सपशल #टरनग #Umaria #News
#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #हथमनव #सघरष #रकन #क #तयर #स #अधक #सरकषकरमय #क #हथय #स #बचव #क #द #गई #सपशल #टरनग #Umaria #News
Source link