0

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बाघ शावक का हमला: खेत में काम कर रहे दो किसान घायल, इलाज जारी; वन विभाग ने बढ़ाई गश्त – Umaria News

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर क्षेत्र में मंगलवार को एक बाघ शावक ने दो किसानों पर हमला कर दिया। खितौली सर्किल के जगुआ बीट मे खेत में खेती कर रहे 52 वर्षीय शिव दत्त तिवारी और 60 वर्षीय किशोरा गोंड को बाघ ने घायल कर दिया।

.

गंभीर रूप से घायल शिव दत्त को कटनी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि किशोरा का इलाज बरही अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (बीटीआर) की टीम मौके पर पहुंच गई और जांच में जुट गई।

क्षेत्र संचालक अनुपम सहाय ने बताया कि घटना के बाद से वन विभाग ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है। बाघिन और शावक की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। साथ ही अतिरिक्त वाहनों को भी तैनात किया गया है।वन विभाग की टीमें लगातार क्षेत्र की निगरानी कर रही हैं और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #बघ #शवक #क #हमल #खत #म #कम #कर #रह #द #कसन #घयल #इलज #जर #वन #वभग #न #बढई #गशत #Umaria #News
#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #बघ #शवक #क #हमल #खत #म #कम #कर #रह #द #कसन #घयल #इलज #जर #वन #वभग #न #बढई #गशत #Umaria #News

Source link