बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में गौर संरक्षण प्रोजेक्ट को लेकर चिंता बढ़ गई है। शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक नर बाघ कल्लवाह परिक्षेत्र में स्थित गौर बाड़े के पास पहुंच गया। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से लाए गए 22 गौरों को इसी बाड़े में रखा गया है। बाघ की उपस्थिति
.
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बाघ को वहां से खदेड़ा। गौर बाड़े के चारों ओर सोलर फेंसिंग लगी होने के कारण बाघ अंदर प्रवेश नहीं कर सका। बाड़े में रखे सभी गौर सुरक्षित हैं। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने गौरों की सुरक्षा के लिए कल्लवाह के करकचहा जंगल में 20 हेक्टेयर का विशेष बाड़ा तैयार किया है। बीटीआर की टीम लगातार बाड़े की निगरानी कर रही है।
#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #गर #बड #पर #बघ #क #दसतक #सलर #फसग #स #सरकषत #बड #म #गर #महफज #वन #वभग #क #टम #कर #रह #नगरन #Umaria #News
#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #गर #बड #पर #बघ #क #दसतक #सलर #फसग #स #सरकषत #बड #म #गर #महफज #वन #वभग #क #टम #कर #रह #नगरन #Umaria #News
Source link