0

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में शावकों संग दिखी बाघिन कांटी वाह: दोनों बच्चों को सिखा रही जंगल के गुर, पर्यटकों ने बनाया वीडियो – Umaria News

बाघिन कांटी वाह शावक संग नजर आई

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के खितौली परिक्षेत्र में पर्यटकों को एक दुर्लभ दृश्य देखने को मिला। हवामहल क्षेत्र में प्रसिद्ध बाघिन कांटीवाह अपने शावक के साथ नजर आई।

.

बुधवार को सात वर्षीय बाघिन अपने दो वर्ष के शावक को जंगल में रहने के नियम सिखाती दिखी। कांटी वाह की विशेषता है कि वह अक्सर अपने शावक संग पर्यटकों के सामने आती है।

अधिकतर बाघिनें अपने शावकों को पर्यटक क्षेत्रों से दूर रखती हैं। लेकिन कांटी वाह इससे अलग है। वह नियमित रूप से शावक के साथ सैर करती दिखाई देती है। इस अद्भुत दृश्य ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया।

बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन कोर जोन हैं- ताला, मगधी और खितौली। यहां पर्यटक जंगल सफारी का आनंद लेते हैं। कोर के अलावा पचपेड़ी और धमोखर बफर में भी सफारी की सुविधा है। टाइगर रिजर्व में 165 से अधिक बाघों का निवास है।

#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #शवक #सग #दख #बघन #कट #वह #दन #बचच #क #सख #रह #जगल #क #गर #परयटक #न #बनय #वडय #Umaria #News
#बधवगढ #टइगर #रजरव #म #शवक #सग #दख #बघन #कट #वह #दन #बचच #क #सख #रह #जगल #क #गर #परयटक #न #बनय #वडय #Umaria #News

Source link