मुख्यमंत्री निवास पर हुई आपात बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है।
By Vaibhav Shridhar
Publish Date: Sat, 02 Nov 2024 09:17:34 AM (IST)
Updated Date: Sat, 02 Nov 2024 09:17:34 AM (IST)
HighLights
- वन राज्यमंत्री अहिरवार और दो अधिकारी जाएंगे बांधवगढ़।
- बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में हाल ही में 10 हाथियों की मौत हुई।
- मृत हाथियों के पेट से लिए गए सैंपलों की होगी वैज्ञानिक जांच।
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार रात को बांधवगढ़ में दस हाथियों की मौत के मामले में आपात बैठक बुलाई। इसमें बताया गया कि विशेषज्ञ की रिपोर्ट आने में चार दिन लगेंगे। मुख्यमंत्री ने घटना के सभी पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उच्च स्तरीय दल भेजने के निर्देश दिए। इसी क्रम में वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार के साथ अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल और राज्य वन बल प्रमुख पीसीसीएफ असीम श्रीवास्तव उमरिया जाएंगे। यह दल 24 घंटे में अपना प्रतिवेदन सौंपेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस घटना में दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। राज्य सरकार वनों की रक्षा और वन्यप्राणियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर है।
ये निर्देश दिए
- मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने हाथियों की मृत्यु के संबंध में गंभीर चिंता व्यक्त की और निर्देश दिए कि घटना की संपूर्ण पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के लिए उच्चस्तरीय दल उमरिया जाए।
- जांच की रिपोर्ट आने के पूर्व इस अवधि में घटना से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जो कार्रवाई जारी है, उसमें विलंब न हो।
- वन राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार और दो वरिष्ठ अधिकारी उमरिया जाएं।
- उमरिया के दौरे की रिपोर्ट 24 घंटे में सौंपी जाए।
- दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।
सैंपल की होगी वैज्ञानिक जांच
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जैसा बताया गया है कि हाथियों की मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम में हाथियों के पेट में बड़ी मात्रा में कोदो पाए जाने की जानकारी मिली है। जो सैंपल हाथियों के पेट से लिए गए हैं, उनकी वैज्ञानिक जांच की जाएगी। उसमें यह स्पष्ट होगा कि किसी तरह का जहरीला पदार्थ तो नहीं है।
संबंधित विभागों को चेताया
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि इस तरह की घटनाएं फिर न हों, इसके लिए वन विभाग, स्थानीय प्रशासन और सभी पक्ष सजग और संवदेनशील रहें। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उमरिया में हाथियों की मृत्यु की घटना में किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने और उपचार एवं अन्य प्रबंधन में विलंब की बात सिद्ध होने पर दोषी लोगों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय डॉ. राजेश राजौरा, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव वन अशोक वर्णवाल, जनसंपर्क आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में मुख्य सचिव अनुराग जैन वर्चुअल रूप से शामिल हुए।
Source link
#बधवगढ #म #हथय #क #मत #पर #सएम #महन #सखत #बलई #आपत #बठक #अफसर #स #घट #म #मग #रपरट
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/bhopal-cm-mohan-strict-on-the-death-of-elephants-in-bandhavgarh-called-an-emergency-meeting-asked-the-officers-for-a-report-within-24-hours-8357656