0

बाइक की टक्कर से अधेड़ की मौत: परिजनों ने सारना में शव रखकर चक्काजाम किया, वाहनों की लगी कतार – Chhindwara News

छिंदवाड़ा नरसिंहपुर रोड़ पर सारना के पास आज (शनिवार) शाम 5 बजे सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने सड़क पर शव रखकर आधे घंटे चक्काजाम कर दिया।

.

सूचना पर धरम टेकड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य मौके पर पहुंचे। समझाइश देकर मामला शांत करवाया। चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने बताया कि सारना में रहने वाले रामकिशन ऊइके (50) को 7 दिन पहले दुर्गेश नामक युवक ने बाइक से एक्सीडेंट कर दिया था, उसकी शनिवार सुबह नागपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजन प्राइवेट एम्बुलेंस से नागपुर से आज रामकिशन के शव को लेकर सारना पहुंचे। उनके पास किराए के रुपए नहीं थे।

इसके बाद उन्होंने दुर्गेश को कॉल किया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसी बात को लेकर परिजन शव लेकर धरने पर बैठ गए। करीब आधे घंटे जाम लगा रहा। लंबी-लंबी कतार लग गई। इसके बाद चौकी प्रभारी महेंद्र शाक्य ने तत्काल एम्बुलेंस के 3500 रुपए अपनी जेब से निकाल कर दिए और उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

#बइक #क #टककर #स #अधड़ #क #मत #परजन #न #सरन #म #शव #रखकर #चककजम #कय #वहन #क #लग #कतर #Chhindwara #News
#बइक #क #टककर #स #अधड़ #क #मत #परजन #न #सरन #म #शव #रखकर #चककजम #कय #वहन #क #लग #कतर #Chhindwara #News

Source link